यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि जिले में 19 जुलाई 2023 तक 369.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 19 जुलाई 2023 तक तहसील मनेन्द्रगढ़ में 533.1, खड़गवां में 316.5, चिरमिरी में 380.3, केल्हारी में 261.8, भरतपुर में 316.9 तथा कोटाडोल में 410.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है।
19 जुलाई को तहसील मनेन्द्रगढ़ में 0.4, खड़गवां में 0.0, चिरमिरी में 0.0, भरतपुर में 0.0, केल्हारी में 0.0 तथा कोटाडोल में 0.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इस तरह आज जिले में 0.06 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…