December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शौचालय में गंदगी फैलाने वालों पर …मा. जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुंठपुर कोरिया द्वारा नहीं की जा रही कार्यवाही

पाठकों को बताना चाहेंगे कि मा. जिला सत्र न्यायालय बैकुंठपुर कोरिया द्वारा न्यायलय में पेशी अटेंड करने के अलावा विभिन्न प्रकार के कार्य हेतु कोरिया जिला सहित दुर -दराज से आने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए स्वच्छ भारत,स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए न्यायलय प्रांगण में न्यायालय द्वारा सर्व सुविधायुक्त बड़ा ही सुन्दर शौचालय बनवा कर बड़ी मेहरबानी की गई है। लेकिन उक्त शौचालय की सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने शौचालय में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सहित जुर्माना राशि अंकित कर नोटिस बोर्ड लगवाने में चूक कर जाने के कारण से नशेड़ियों द्वारा शौचालय का गलत तरीके से इस्तेमाल कर शौचालय को क्षति तो किया गया साथ ही ध्रुमपान कर जगह -जगह गंदगी इस कदर फैला दिया गया है।जिसे देख ऐसा लगता है कि वर्षो से शौचालय की साफ सफाई नहीं कराई गई है।अंदर जाते ही गंदगी और बदबू से लोगों का दम घुटने लगता है। उक्त वजह से शौचालय में गंदगी फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई किये जाने शौचालय के बाहर नोटिस बोर्ड लगाया जाना नितांत आवश्यक होगा

You may have missed