यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पारम्परिक खेलों के प्रति बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी हैं उत्साहित, जोश और उमंग के साथ ले रहे हिस्सा.
जोन स्तर पर खेल प्रतियोगिता प्रारंभ, विजेता पहुंचेंगे विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में.
हम आपको बता दें कि हरेली त्योहार के दिन से पूरे प्रदेश में छत्तीगढ़िया ओलम्पिक का रंगारंग आगाज़ हो चुका है। पारम्परिक खेलों के प्रति लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है, बच्चे से लेकर बुजुर्ग बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में आज से ज़ोन स्तर पर प्रतियोगिता जारी है।
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जोन स्तर पर 31 जुलाई तक प्रतियोगिता आयोजित किया, इसके बाद विजेता प्रतिभागियों को विकासखंड स्तर में खेलने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों में तीन आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं जिसमें 18 वर्ष की आयु तक, 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हैं।
स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल मनेंद्रगढ़ के स्टेडियम में आयोजित खेलों में हिस्सा लेने पहुंचे प्रतिभागियों ने छतीसगढिया ओलम्पिक को शासन की सराहनीय पहल बताते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद दिया और कहा कि इससे हमारे राज्य के पारम्परिक खेलों को नई पहचान मिली है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। ’छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक’ गांव से लेकर राज्य स्तर तक 6 चरणों में होते हुए 27 सितम्बर 2023 तक चलेगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…