आपको बता दें कि आमाखेरवा के नेत्रहीन विद्यालय में आज छ. ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के तत्वाधान में वहां पर ब्लॉक एवं जिले के पदाधिकारियों सहित पहुंचकर वहां रह रहे बच्चों की जानकारी ली साथ ही साथ उक्त क्रम में भाई किशन शाह के जन्म दिवस के उपलक्ष पर बच्चों को उपहार देकर नेत्रहीन बच्चों का सम्मान किया गया, बच्चों के द्वारा सव॔ प्रथम छतीसगढ़ के लोकगीत से काय॔क्रम की शुरुवात की साथ ही बहुत सुंदर गीतों से आए हुए अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष सुरेश मिनोचा, ब्लॉक अध्यक्ष मनीराम सोनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष यीशै दास, ब्लाक सचिव रविंद्र सोनी,सह सचिव नागेंद्र दुबे ,गोपाल रैकवार ,किशन शाह ,राजेश सिन्हा, सहित संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…