यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि भाजपा नेता लखन लाल श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी देकर बताया कि एमसीबी जिले के विकास को नई ऊंचाइयां देने वाली महत्वपूर्ण रेलवे परियोजना नागपुर हाल्ट एवं नागपुर से चिरमिरी तक लिंक लाइन 242 करोड़ लागत जो भारतीय जनता पार्टी शासन काल में डॉ रमन सिंह के पहल पर स्वीकृत हुआ थी इसकी वर्चुअल भूमि पूजन तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल जी के द्वारा ऊर्जा धानी कोरबा से किया गया था इस परियोजना से इस क्षेत्र के लोगों मैं उम्मीद की नई किरण जगी थी इसे शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक से किया है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम ने करवट लिया परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार बनी विधायक के रुप में लोगों ने डॉ विनय जायसवाल को अपना प्रतिनिधि बनाया सरकार बनने के बाद स्थानीय लोगों ने पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक को कई बार अनुरोध किया कि प्रदेश सरकार अपने हिस्से की 50% राशि उक्त परियोजना के लिए एग्रीमेंट के अनुसार जमा करा कर कार्य प्रारंभ करावे किंतु जिले की जनता को इन 5 सालों तक आश्वासन ही मिलता रहा है।
नागपुर से चिरमिरी तक नई रेल्वे लाइन की परियोजना प्रारंभ हो जाने पर जिले के चिरमिरी व मनेंद्रगढ़नगर के रहवासियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेन बैकुंठपुर चर्चा व बिजुरी स्टेशनों में जाकर पकड़ना पड़ता है। क्योंकि अंबिकापुर से चलने वाली सभी गाड़ियों की रूट जिले के दोनों शहरों के बाहर से होकर जाती है ।अंबिकापुर से बरवाडी रेल लाइन परियोजना स्वीकृत हो गई है ।इसके चालू हो जाने पर झारखंड ,रांची, दिल्ली सहित अन्य महानगरों की ओर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा वर्तमान समय पर रायपुर ,जबलपुर ,दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में सफर करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।मनेंद्रगढ़ चिरमिरी नगर में देश के विभिन्न प्रांतों के लोग निवास करते हैं खासकर चिरमिरी को मिनी इंडिया का गौरव प्राप्त है ।इतिहास साक्षी है। कि किसी भी नगर के विकास में हवाई अड्डा बंदरगाह नेशनल हाईवे व रेलवे स्टेशनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इससे कनेक्टिविटी तो मिलती है साथ ही व्यापार उद्योग धंधे बखूबी से फलते फूलते हैं उक्त क्रम में श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि कांग्रेस सरकार ने इस परियोजना को प्रारंभ न कर इस जिले के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है।इसके विकास को पूरी तरह बाधित किया है।विधायक जी को चाहिए कि मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस परियोजना को जल्द प्रारंभ कर लोगों का विश्वास हासिल करें अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…