विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ अनुपपुर की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि थाना रामनगर पुलिस द्वारा चोरी संबंधित प्रकरण पर चोरी की गई सम्पत्ति सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की वही वर्षों से फरार दो स्थाई वारंटियों को भी गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया उक्त संबंध में रामनगर पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विगत दिनों दिनांक 29/7/23 को फरियादी सुरक्षा प्रभारी ब्रिजशंकर तिवारी आ. लालमणि तिवारी उम्र करीब 59 वर्ष आर.ओ द्वारा रिपोर्ट किया गया कि दिनांक 28-29-2023 की दरमियानी रात को 5-6 खदान राजनगर के स्टोर रूम के सामने पड़े एक पानी के पंप लोहे का एम्प्लेयर वजन करीब साढ़े चार किवंटल कीमत लगभग 50 हजार रुपए को किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गए हैं । उक्त रिपोर्ट पर थाना रामनगर के अप.क्र 249/23 धारा 379 ता.हि कायम किया गया तत्पश्चात रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के उक्त प्रकरण पर तत्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 29/7/23 को क्रमशः आरोपीगण 1- विजय गिरी आ. स्व. कुमुद गिरी उम्र करीब 27 वर्ष
2-प्रदीप सिंह गोंड आ. स्व.मोतीलाल सिंह गोंड उम्र लगभग 23 वर्ष
3- राजेंद्र कुमार यादव आ.शिवलाल यादव उम्र करीब 23 वर्ष
4- साहिल शर्मा आ. विजय शर्मा उम्र करीब 22 वर्ष उक्त सभी निवासी वार्ड क्र012 खपडा दफाई राजनगर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया तथा आरोपीगणों के कब्जे से एक पानी के पंप का लोहे का एम्प्लेयर जिसके दोनों तरफ 2-2 फीट का साफ्ट जिसकी वजन करीब साढ़े चार किवंटल कीमत लगभग 50 हजार रुपए को जप्त किया गया वहीं उक्त क्रम में 2 स्थाई वारंटीयो को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामला इस प्रकार से है कि मान.जे.एम.एफ.सी न्यायालय कोतमा के द्वारा प्रकरण क्रमांक 879/05 अप.क्र 136/05 धारा 379,34,411 ता.हि में लगभग 18 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी बुद्धसेन पटेल आ. रामबदन पटेल उम्र करीब 58 वर्ष निवासी – नवाटोला बम्हनी थाना कोतवाली अनुपपुर एवं प्रकरण क्रमांक 1258/18 अप.क्र 124/18 धारा 294,506,323,341,34 ता.हि में लगभग 5 वर्षों से फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी शिव उर्फ प्रशांत चौहान आ.रामगोपाल चौहान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी सी.आर.ओ दफाई राजनगर को दिनांक 27/7/23 को गिरफ्तार कर उक्त दोनों का स्थाई वारंट तामील कर मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनुपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी/ निरीक्षक रामनगर आर.के.बैस,के नेतृत्व पर उप.निरीक्षक विपुल शुक्ला,स.उ.नि विनोद नाहर,प्र.आर सनत द्विवेदी, संजीव त्रिपाठी,श्री श्याम शुक्ला, जागेश्वर प्रधान,
आर.अमित पटेल, राहुल प्रजापति, अंशु कुमार,विजय मेरावी, विनोद मरावी , नारेन्द्र सिंह,कपिलदेव ,चालक आर. रिंकू गोले की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…