यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
1.09 लाख लोगों को दवाइयों के खर्च पर 73.99 लाख रुपए की बचत.
1.30 करोड़ रुपये एमआरपी की दवाईयां मिली आधी से भी कम कीमत लगभग 56.04 करोड़ रुपए में.
श्री दीपक ने कहा – पहले दवाईयों पर खर्च करनी पड़ती थी बड़ी राशि, आज मेडिकल स्टोर से 257 रुपए की दवा मिली मात्र 110 रुपए में.
हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के सभी नगरीय निकायों में धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में स्थित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवा खरीदने आए पाराडोल निवासी श्री मोहन सिंह ने बताया कि हम लोग स्वास्थ्य जांच के लिये मनेंद्रगढ़ हॉस्पिटल आये थे। छत्तीसगढ़ सरकार के पहल से धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में ग़रीब लोगों को सस्ते दर में दवाइयां मिल रही हैं। पहले हमें प्रत्येक माह दवाईयों पर बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती थी, जब से धन्वंतरि मेडिकल स्टोर खुला है यहीं से दवाइयां खरीद रहें हैं और अच्छी दवाइयां सस्ते दाम पर मिल रही हैं। वहीं अपने 8 वर्षीय पुत्र आर्यन के लिए दवा खरीदने आये श्री दीपक दास ने बताया कि धनवंतरी मेडिकल स्टोर में उन्हें बहुत कम मूल्य में दवाइयां मिल रही हैं। उन्हें 257 रुपये एमआरपी की दवा मात्र 110 रुपये में मिला। छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजना धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में संचालित इस योजना के अंतर्गत प्रख्यात कंपनियों की जेनेरिक दवाएं 50 से 70 प्रतिशत कम दाम पर लोगों को उपलब्ध करायी जाती है। धन्वंतरी दवा दुकानों में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर, इन्सुलिन के साथ गंभीर बीमारियों की दवा, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आईटम भी रियायती मूल्य पर लोगों के लिए उपलब्ध हैं।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में योजना के तहत कुल 05 मेडिकल स्टोर में रियायती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध हैं।संचालित धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से अब तक कुल 1 लाख 9 हज़ार 976 लोगों ने 1.30 करोड़ रुपये एमआरपी की दवाईयां 73.99 करोड़ रुपए की बचत कर आधी से भी कम कीमत पर लगभग 56.04 करोड़ रुपए में खरीदी। मेडिकल स्टोर में विभिन्न बीमारियों से सम्बंधित 251 प्रकार की दवाइयां तथा 27 प्रकार के सर्जिकल आईटम सर्वाधिक 58.48 प्रतिशत डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में विक्रय हेतु राज्य में निर्मित हर्बल उत्पाद भी रखे गए हैं। नगर निगम चिरमिरी में संचालित दुकान में 68,813 हितग्राहियों ने 44.19 लाख रुपए, नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ से 22,612 हितग्राहियों ने 78.67 लाख रुपए, नगर पंचायत झगराखण्ड में संचालित दुकान में 6,121 हितग्राहियों ने 1.07 लाख, नगर पंचायत खोंगापानी दुकान से 6,898 हितग्राहियों ने 3.37 लाख रुपए तथा नगर पंचायत नई लेदरी में संचालित दुकान में 5,532 हितग्राहियों ने कुल 2.73 लाख रुपए की दवाइयां तथा सर्जिकल आइटम खरीदे है
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…