December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिव शंकर के खाते में लौटाई 3 लाख की चिटफंड राशि…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

जिले के 83 निवेशकों को लौटाई गई 46 लाख 56 हजार रूपये से अधिक की राशि.

जीवन भर की गाढ़ी कमाई की राशि वापस मिलने से निवेशकों की लौटी मुस्कान.

पाठकों को बताना चाहेंगे कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चिटफंड में निवेश करने वाले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर समेत 07 जिलों के 35 हजार 378 पीड़ित निवेशकों को 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रूपए की राशि बटन दबाकर उनके खातों में हस्तांतरित की। इनमें मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के 83 निवेशकों की 46 लाख 56 हजार 95 रूपए की राशि शामिल है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता से किए गए अपने वायदे को निभाते हुए चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की और निवेशकों को उनकी गाढ़ी कमाई वापस लौटाई है। आज उन निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई जिन्हें चिटफंड कंपनी में पैसे डूबने का अफसोस हो रहा था।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने आपसे वादा किया था आपसे ठगी करके आपके खून-पसीने की कमाई लूटने वाली चिटफंड कंपनियों को बख्शा नहीं जाएगा। हमने चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की राशि लौटाने कार्ययोजना बनाई और इस पर अमल के लिए समयसीमा तय की। इस पर अधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और फर्जी कंपनियों पर लगातार कार्रवाई कर निवेशकों को राशि लौटाई जा रही है। देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य है जो चिटफंड कंपनियों के ठगी के शिकार निवेशकों को उनका पैसा वापस दे रहा है। कार्यक्रम में चित्ताझोर पोड़ी निवासी श्री शिवशंकर कश्यप ने मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने ग्रीन इंडिया कंपनी में 3 लाख रुपया चिटफंड कंपनी में लगाई थी। रकम डूबने के बाद उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पैसा वापस मिलेगा लेकिन आपकी सरकार के प्रयासों से मुझे आज पूरी राशि 3 लाख रूपये वापस मिल गया। चिरमिरी निवासी श्री रामनरेश पटेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके अथक प्रयास से ये डूबा हुआ पैसा वापस मिल रहा है। आपकी बड़ी कृपा है इसके लिये मैं सपरिवार आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।

पीड़ित निवेशकों की राशि लौटाने के न्याय योजना कार्यक्रम में जिला कार्यालय से कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, एसडीएम श्री विजेंद्र सारथी, एडिशनल एसपी श्री निमेश बरैया, सीएसपी चिरमिरी श्री प्रीतपाल सिंह, मनेंद्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर, उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू सहित अन्य हितग्राही वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए

You may have missed