December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन, जनता में निर्वाचन के प्रति भारी उत्साह…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन और मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पूर्व निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही जारी है। विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन भी किया जा रहा और मतदाताओं को वोट डालने संबंधी शपथ दिलाया जा रहा है। ग्रामीणों में निर्वाचन के लिए भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। जिले में विशेष कार्यक्रमों जैसे कला जत्था, दीवार लेखन तथा बैनर पोस्टर के ज़रिए नागरिकों में मतदाता सूची के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है।

18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। मृत, डुप्लीकेट या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर आवेदन फॉर्म भरा जा रहा है। यह मतदाता सूची राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in/ में भी प्रदर्शित की जाएगी।

You may have missed