यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार मनेन्द्रगढ के चैनपुर मार्ग पर स्थित इनकम टैक्स ऑफिस के समीप बोरिंग कई दिनों से खराब है जिसे काफी देर चलाने पश्चात पानी आता है। और अगर पानी आ भी गया तो उक्त पानी पीने योग्य नहीं होता कारण की उक्त पानी में दुर्गंध/सहित पीला रंग का आता है ।जबकि सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा की उक्त मार्ग से स्कूली छात्र -छात्राओं सहित राहगीरो का आवागमन सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर होता है । उक्त बोरिंग की व्यवस्था में सुधार कार्य किए जाने उठ रही मांग
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…