December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध कोयला परिवहन करते 2 मिनी ट्रक हुई जप्त…म.प्र पुलिस की कार्यवाही

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ अनुपपुर की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि रामनगर पुलिस द्वारा अवैध कोयला परिवहन संबंधित मामले पर एक के बाद एक दनादन कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।वहीं उक्त संबंध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना रामनगर क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से अवैध रूप से कोयला परिवहन करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था कि रामनगर पुलिस द्वारा इस संबंध में लगातार सूचना एकत्र कर ऐसी अवैध गतिविधियों पर निगाह रखी गई थी वहीं थाना रामनगर पुलिस द्वारा विगत दिनों दिनांक 1/8/23 को रात्रि गश्त दौरान झिरिया टोला तिराहा में मुखबिर सूचना पर एक मिनी ट्रक क्रमांक CG-10-C-3247 में अवैध कोयला 250 बोरी वजन करीब 5 टन कीमत लगभग 40,000/ रूपये को आरोपी चालक अब्दुल रहमान आ.अब्दुल रमजान उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 मरवाही थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग ) विष्णु दास चौधरी आ. चरनदास चौधरी करीब 35 वर्ष निवासी खोडरी नंबर 02 थाना रामनगर जिला अनूपपुर के कब्जे से जप्त किया गया तथा आरोपी चालक अब्दुल अरमान सहायक विष्णु दास चौधरी, तथा वाहन मालिक अब्दुल कादिर के विरुद्ध थाना रामनगर के अप. क्र 251/23 धारा 379, 414,109,34 ता.हि‌ 4/21 खान खनिज अधिनियम कायम किया गया वही एक अन्य प्रकरण पर 1/8/23 को ही रात्रि गश्त के दौरान राम मंदिर के पास रामनगर में मुखबिर सूचना पर टाटा 407 मिनी ट्रक क्रमांक CG-10-4674 में अवैध कोयला 60 बोरी वजन करीब 1 टन‌ कीमत लगभग 8000/ रूपये‌ तथा घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन क्रमांक CG -10-C-4674 कीमत करीब 2 लाख रुपए को जप्त किया गया वहीं वाहन चालक पुलिस को देखकर झाड़ियां की ओर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया वहां में सहायक झूरी साह आ. बचाऊ साह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 रामनगर के कब्जे से उक्त कोयला जप्त किया गया तथा वाहन चालक/वाहन मालिक एवं सहायक झूरी साह के विरुद्ध थाना रामनगर के अप.क्र 252/23 धारा 379,414,109,34 ता.हि 4/21 खान खनिज अधिनियम कायम किया गया इस प्रकार रामनगर पुलिस के द्वारा 2 मिनी ट्रक में 310 बोरी कोयला कुल वजन करीब 6 टन कीमत 48000/ रूपये एव 2 वाहन कीमत लगभग 5 लाख रुपए को‌ जप्त कर कोयला चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा वाहन मालिकों को भी आरोपी बनाया गया है. उक्त दोनों प्रकरण में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।एवं तीन आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी/ निरीक्षक रामनगर आर.के .बैस, के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, उप निरीक्षक मीना आर्मो, प्र.आर . सनत द्विवेदी, संजीव त्रिपाठी, श्री श्याम शुक्ला, आर. राहुल प्रजापति, अमित पटेल, मदन लाल पाटिल, नारेंद्र सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
इनका कहना है
आर.के बैस-थाना प्रभारी/ निरीक्षक रामनगर
पूर्व में भी अवैध कोयला संग्रहण व परिवहन पर कार्यवाही की गई है थाना रामनगर पुलिस अवैध कोयला परिवहन एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही हेतु संकल्पित है

You may have missed