यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना मनेन्द्रगढ सिटी कोतवाली का एक मामला मिडिया के प्रकाश में आया है। जहां वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देश पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जुआ खेलते जुआड़ियानो को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त संबंध सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुर्रे के द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब, कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी दौरान विगत दिनों दिनांक 1/8/23 के रात्रि लगभग 2:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि खेडिया टॉकीज के पीछे कुछ व्यक्ति 52 पत्ती के ताश से रूपये-पैसे का दाव लगा हार जीत नामक जुआ खेल रहे हैं। तदुपरांत उक्त प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर तत्काल सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ पुलिस द्वारा हमराह स्टाफ के साथ खेड़िया टॉकीज के पीछे घेराबंदी कर रेड/छापामार कार्यवाही किया गया वही मौके से क्रमशः आरोपीगण 1-अब्दुल फैज आ. मख्तार हुसैन उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12
2- जियाउल आ.मो.अकरम उम्र करीब 31 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 21
3-एनुल हक आ. समयुल हक उम्र करीब 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12
4-असफाक अहमद आ. मुस्ताक अहमद उम्र करीब 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12
5-इमरान अहमद आ. अब्दुल रऊफ उम्र लगभग 39 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 उक्त सभी निवासी मनेन्द्रगढ मिले जिनके पास से नगदी रकम 11,800/ रूपये 52 पत्ती तास गड्डी एवं एक पुराना अखबार पेपर मिला तत्पश्चात सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपियों के विरुद्ध सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ के अप.क्र 325/23 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी/ निरीक्षक अमित कश्यप,स.उ.नि राकेश शर्मा,आर.सोनल पांडेय,आर. विरेन्द्र गुप्ता ,आर. हरेंद्र कुशवाहा बड़ी की सराहनीय भूमिका रही
वहीं सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि उक्त जुआ खेलने में एमसीबी जिला प्रेस क्लब का एक सदस्य भी संलिप्त था ।जिसे भी पुलिस द्वारा उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया जो अब चर्चा का विषय भी बनता नजर आ रहा ऐसा बताया जा रहा
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…