यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार विकासखण्ड खड़गवां के सभाकक्ष में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में विकासखण्ड स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को तथा 17 अगस्त को समस्त छूटे हुये बच्चों को (मॉप-अप रॉउड) के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाये जाने के विषय में चर्चा की गई जिसमे 01 वर्ष से 02 वर्ष के बच्चो को 200 एम.जी गोली (आधा गोली) तथा 03 से 19 वर्ष के बच्चो को 400 एम.जी. गोली को चबा कर खिलाया जाना है। कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। एसडीएम चिरमिरी और एसडीएम खड़गवा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी बच्चों को कृमिमुक्त करने के लिए एल्बेंडाजोल का दवा खिलाना आवश्यक है। बैठक में बीएमओ डॉ. एस कुजूर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…