December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा ने सीएम घोषणा के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में की गई घोषणाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए गोधन न्याय योजना की गहन समीक्षा की। उन्होंने जन चौपाल, जन शिकायत, जनदर्शन, पीजी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए
बैठक में कलेक्टर ने गौठान में गोबर खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी गौठानों में अधिक से अधिक गोबर खरीदी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना और रोका-छेका अभियान की समीक्षा ली तथा विभिन्न समाज के भवनों के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुग्गा ने तहसीलदारों को ग्रामीण किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि गिरदावरी, सीमांकन, नामांतरण, नकल व ई-पंजीयन जैसे कार्य को तत्काल कराएं। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ फसल बुआई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं को रोका-छेका अभियान चलाकर मुनादी के जरिए पशुपालकों को जागरूक किया जाये।

उक्त बैठक में डीएफओ श्री एलएन पटेल, आयुक्त नगर निगम चिरमिरी सुश्री लवीना पाण्डे, जिला पंचायत नोडल अधिकारी श्री पीके हरित, एसडीएम मनेंद्रगढ़ श्रीमती अभिलाषा पैकरा, एसडीएम खड़गवां श्री विजेंद्र सारथी तथा अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।