December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रोका -छेका अभियान फेल … आवारा पशु मचा रहे ठेलम-ठेल

पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों आवारा पशुओं की वजह से आये दिन हो रहे दुर्घटनाओ को मद्देनजर रखते हुए छ.ग शासन द्वारा रोका- छेका अभियान के तहत आवारा पशुओं की सुरक्षा हेतु ग्राम से लेकर शहरी क्षेत्रों के पशुपालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर घर -घर नोटिस भेजा जा रहा इसके बावजूद उक्त अभियान का पशुपालकों पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा उक्त कार्यवाही केवल कागजों में ही सिमट कर रह गई जिसका जीता जागता प्रमाण वार्ड नंबर 1 लोको कालोनी मनेन्द्रगढ निवासी श्रीमती कुंती देवी पति के.के .सिंह जो घोड़ों द्वारा आहत हो गई है।जिसकी सुध लेने अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि उसके घर उसके स्वास्थ्य का जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं।ऐसा बताया जा रहा लेकिन आवारा पशु पालकों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने के कारण से उक्त पशुपालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है ।जो अपने -अपने पशु गाय,भैंस,सुअर , घोड़े,गधे को खुला छोड़ वार्डों सहित लोगों के घरों और दुकानों में गंदगी फैला वातावरण को दूषित कर रखे हैं। उक्त नजारा वार्ड नंबर 2 मनेन्द्रगढ में साफ -साफ दिखाई दे रहा है। जहां वार्ड में गायों को खुला छोड़ गंदगी फैलवा रहे वहीं दूसरी ओर एक वार्डवासी का बाड़ा तोड़कर पशुपालकों द्वारा उक्त बाड़े में सुअर सहित भैसो को छोड़ दिया गया है।वहा के कीचड़ो से सने सुअर और भैंस लोगों के साफ – सुथरे घरों के सामने भारी मात्रा में गंदगी फैला घरों के दीवारों को ही नहीं उनकी वाहनों में पिछवाड़ा रगड़ – रगड़ कर वाहनों और दीवारों को गंदा कर दिया जाता है।इस तरह आवारा पशुओं द्वारा गंदगी फैलाने से पशु पालकों के प्रति वार्डवासियों में आक्रोश पनप रहा है अगर इस पर रोक नहीं लगाया गया तो कभी भी बड़ा विवाद होने की संभावना बनी हुई है।
यह क्षेत्र मान. विधायक डा.विनय जयसवाल मनेन्द्रगढ के अंतर्गत आता है ???