December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारियों/ मजदूरों से किये गये वादे सहित निकायों में व्याप्त कर्मचारियों के समस्याओं का निराकरण करने की मांग कर… कलेक्टर एमसीबी के माध्यम मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि विगत दिनों दिनांक 10/8/23 को नगर पालिका कर्मचारी मजदूर संघ के बैनर तले एक ज्ञापन एमसीबी कलेक्टर माध्यम छत्तीसगढ़ के मान. मुख्यमंत्री के नाम प्रति करते हुए 11 सुत्रीय मांग किया गया है।वहीं मांगे पुर्ण न‌ होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। उक्त ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि आपके द्वारा कर्मचारी/मज़दूरों के लिए किये‌ गये आपके घोषणा पत्र के अनुसार ज्ञापन करते हुए निवेदन है। कि चुनावी घोषणा पत्र में महत्वपूर्ण कर्मचारी/ मजदूरों के हितार्थ एवं प्रदेश के निकायों में व्याप्त अधिकारी/कर्मचारी/ मजदूरों की विभिन्न समस्याओं की ओर संघ आपका ध्यान आकर्षित कराता है।
उक्त 11 मांगे निम्न प्रकार से है
1- घोषणा पत्र में किये वादे के अनुसार प्रदेश के निकायों में कार्यरत अनियमित/ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को शीघ्र नियमित किया जाए
2- घोषणा पत्र के अनुसार आउट सोर्सिंग के वादे को पूरा करते हुए निकायों में कार्यरत ठेका श्रमिकों को नियमित कर ठेका प्रथा समाप्त किया जाए आपके घोषणा पत्र के परिपालन में निकायों में पुराना पेशन‌ योजना लागू किया जाये एवं कर्मचारियों की दैनिक भोगी के सेवाकाल‌ को जोड़कर गणना किया जावे
3- नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारियों को सीधे कोषालय / नगरीय प्रशासन विभाग से वेतन भुगतान किया जावे
4- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगरीय निकायों में विभिन्न करो को बंद कर दिया गया एवं चुंगी क्षतिपूर्ति नाम मात्र का दिया जाता है।जो‌ उपयुक्त नहीं है अतः प्रति व्यक्ति 100 रूपये के हिसाब से चुंगी क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाये
5- निकायों में वर्तमान पद स्थापना के आधार पर संशोधित सेट-अप शीध्र जारी किया जाये ताकि अधिकारी/कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ सके
6- नगरपालिका निगम की सेवा से नगर पालिका एव‌ नगर पंचायत सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति बंद किया जाये
7- नगरीय निकाय के कर्मचारियों को प्रतिमाह 5 तारीख तक वेतन भुगतान कराने का कष्ट करें
8- नगरीय निकाय के मिशन क्लीन सिटी में कार्यरत स्वच्छता दीदीयो का कलेक्टर दर के आधार पर वेतन भुगतान किया जाये
9- नगरीय निकाय में अध्यक्ष/महापौर/पार्षद/एल्डर मैनो का मानदेय शासन द्वारा भेजा जाये
10- निकायों में जे .सी.बी आपरेटर का पद स्वीकृत किया जाये
11- निकायों में ऐसे पद जिनका सेवा भर्ती नियम में पदोन्नति चैनल बंद है। अतः पदोन्नति चैनल बनाकर पदोन्नति करने का कष्ट करें
साथ ही उक्त पत्र में यह भी उल्लेखनीय किया गया है कि उपरोक्त समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उपरोक्त समस्याओं का शीध्र निराकरण करने का कष्ट करेंगे अन्यथा कर्मचारियों/मजदूरों द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी नगरीय प्रशासन विभाग की होगी