December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बरसात ने खोली न.पा. प.रि मनेंद्रगढ़ की पोल…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि सुत्रो‌ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के बस स्टैंड को जाने वाली मुख्यमार्ग जो महज कुछ देर की बूंदा बांदी ने नगर पालिका प्रशासन के लचर व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया कारण कि आज हुए महज कुछ ही देर के बरसात की वजह से उक्त मार्ग पर जगह-जगह उक्त बरसात का पानी सड़कों में भर गया जो मानो मिनी तलाब का रूप ले लिया हो उक्त वजह से आम राहगीरों सहित दोपहिया वाहन चालकों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ऐसा बताया जा रहा। गौरतलब है कि बरसात में खासकर यही आलम बना रहता है। लेकिन उक्त व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय जनप्रतिनिधि बैठे खामोश जबकि उक्त व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त करा दिया जाना था लेकिन ऐसा न कर जनप्रतिनिधि किसी दुर्घटना का कर रहे इंतजार अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक जनप्रतिनिधि उक्त बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त कराने रूचि ले पहल कराते हैं या फिर यूं कहें ऐसे ही आम राहगीरों सहित दोपहिया वाहन चालको को लचर व्यवस्था के मध्य गुजरना पड़ेगा

अगली खबर जल्द ही-