December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मवेशी को सड़कों आने से रोकने बनेगी कार्ययोजना.

कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा के निर्देशानुसार 20 अगस्त को ज़िले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राम विकास योजना निर्माण के साथ ही इस बार ग्राम सभाओं में मवेशियों को सड़कों पर आने से रोकने के अलावा हो रही सड़क दुर्घटना और जान-माल के नुकसान को रोकने के प्रभावी उपायों पर चर्चा की जाएगी।

ग्रामीणों के बीच मवेशियों को सड़कों पर नहीं आने देने के लिए जन-जागरूकता बढ़ाने के संकल्प भी ग्राम सभाओं में पारित किए जाएंगे। इस बार ग्राम सभा में लिए गए निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी और उसे ग्राम सभा निर्णय मोबाइल एप्प पर अपलोड किया जाएगा। ग्राम सभा की गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्राम सभा पोर्टल एवं जीपीडीपी पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा।

कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 20 अगस्त को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा छह में ग्रामसभा का प्रत्येक तीन महीने में कम से कम एक सम्मेलन आयोजित करने का प्रावधान है।

ग्राम सभा में इन बिंदुओं पर भी होगी चर्चा-ग्राम सभा की बैठक में पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों के बीते तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन पिछली छमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम प्राप्त राशि स्वीकृत राशि व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन, पेसा नियम 2022 पर चर्चा, तंबाकू मुक्त शिक्षा संस्थान के मापदंडो पर चर्चा, ग्राम पंचायत योजना हेतु निर्मित कार्य योजना का वाचन, ग्राम गोठान प्रबंधन के संचालन पर चर्चा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से संबंधित जिले की ग्राम पंचायतों में रोजगार गारंटी योजना में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।