यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना झगराखाड पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देश पर एक के बाद एक दनादन प्रभावी कार्यवाही अंतर्गत शराब सहित मोबाइल माध्यम जुआ खेलाते आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त संबंध मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्वार्थ तिवारी के द्वारा जिले में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाए जाने हेतु एवं क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ – सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी/निरीक्षक झगराखाड प्रदुमन तिवारी के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर दिनांक 24/8/23 को ग्राम लेदरी गिद्धडाड में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री परिवहन करते हुए पाए जाने पर आरोपी श्रवण अगरिया आ. केमला प्रसाद अगरिया उम्र करीब 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 गिद्धडाड नई लेदरी थाना झगड़ाखाड जिला एमसीबी के कब्जे से 10-10 लीटर कुल जुमला करीब 20 लीटर महुआ शराब जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना झगड़ाखाड के अ.क्र 170/23 धारा 34(2)आब. एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया जाकर न्यायालय पेश किया इसी प्रकार दिनांक 25/8/23 को जमालुद्दीन उर्फ जमालू आ. अब्दुल वाहिद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गेल्हा झरिया वार्ड नंबर 1 नॉर्थ झगराखाड थाना झगराखाड तथा अजय कुमार सेन आ. स्व. बाबा दीनसेन उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी गेल्हा झरिया वार्ड नंबर 1 थाना झगड़ाखाड जिला एमसीबी के द्वारा अवैध रूप से सट्टा – पट्टी काटते हुए पाए जाने पर थाना झगराखाड के अ.क्र 173/23 एवं अ.क्र 174/23 छ.ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया वहीं उक्त क्रम में एक अन्य प्रकरण पर पवन कुमार सेन उर्फ शनि आ. स्व.बाबादीन सेन उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी गेल्हा झरिया वार्ड नंबर 1 थाना झगड़ाखाड जिला एमसीबी छ.ग को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते पाए जाने पर थाना झगराखाड के अ.क्र 175/23 धारा 34 (1)आब . एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया वही भविष्य में लगातार अवैध कारोबार शराब, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में
थाना प्रभारी/ निरीक्षक झगराखाड पी.तिवारी,
स.उ.नि एल.सी. कश्यप,स.उ.नि बलराम चौधरी,
स.उ.नि जे.डी. मिंज प्र.आर दानिश शेख,प्र.आर संतोष सिंह,प्र.आर भुपेंद्र यादव,आर.उदय प्रताप सिंह,म.आर इशिता श्रीवास्तव,म.आर जमुना सिंह, सैनिक उमाशंकर मिश्रा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
निरंतर झगराखाड पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यवाही से अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…