December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मंदिर के दान पेटी से हाथ साफ करना पड़ा भारी …02 चढ़े सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश पर सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ पुलिस की कार्यवाही.

पाठकों को बताना चाहेंगे कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी भीम सेन सोनी आ. स्व.शभू प्रसाद सोनी उम्र करीब 66 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 आमाखेरवा थाना मनेन्द्रगढ सिटी कोतवाली उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28/5/23 की सुबह करीब 6.10बजे दुर्गा मंदिर पूजा करने गया था उक्त दौरान गेट खोल कर जैसे ही गर्भग्रह का दरवाजा खोलाकर लाईट जला बाहर आया तभी देखा कि मंदिर में रखी दोनों दान पेटियों का ताला टूटा हुआ है।तथा समान भी इधर -उधर बिखरा पड़ा है। उक्त मंदिर की दान पेटी से लगभग 38 से 40 हजार रुपए चोरी कर ले गए हैं। उक्त प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ के अ.क्र 208/23 धारा 454,380,34भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तत्पश्चात मुखबिर द्वारा पतासाजी दौरान बीते दिनों दिनांक 21/8/23को सुचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्वार्थ तिवारी को अवगत कराया गया जाकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुर्रे के निर्देशन पर मुखबिर सक्रिय किये‌ गये‌ व मुखबिर के बताये अनुसार थाना मनेन्द्रगढ पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर संदेही आरोपी 1-अंशु देवांगन उर्फ दारा आ. स्व. समयलाल देवांगन उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम सेधा थाना पोड़ी जिला एमसीबी छ.ग
2- राहुल सिंह आ . तलउ राम खैरवार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम लाई बाधपारा चौकी नागपुर थाना पोड़ी जिला एमसीबी छ.ग
को घेराबंदी कर पकड़ा गया वहीं पुछताछ किये‌ जाने पर दुर्गा मंदिर में चोरी करना स्वीकार किये‌ तथा आरोपी के कब्जे से अंशु उर्फ दारा के कब्जे से 1 हजार रुपए एवं एक लोहे कि छेनी तथा आरोपी राहुल सिंह कब्जे से नगदी रकम 500 रूपये बरामद किया गया आरोपियों का कृत्य धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक सिटी कोतवाली अमित कश्यप,प्र .आर रमेश मोर्य , मुमताज खान, सुरसेन तिर्की,आर. कृष्णा दास,विजय यादव,उतरा कश्यप,समी खुरसेल, विनीत सोनी की सराहनीय भूमिका रही