विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर चिरमिरी की खबर
पाठकों को बताना चाहेंगे कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना चिरमिरी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर एक विशेष अभियान चला ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही किया गया है। उक्त संबंध में सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग तथा पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्वार्थ तिवारी के द्वारा क्षेत्र में संचालित नशे के कारोबार एवं कारोबारियों सहित अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही कर अवैध कार्यों पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया व नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह के मार्ग दर्शन पर दिनांक 23/8/23 को थाना चिरमिरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम – सलका बैकुंठपुर निवासी ब्रजमोहन सोनवानी उर्फ गुड्डू जो कि अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाओं को लेकर भुकभुकी घाट शिव मंदिर गोदरीपारा में बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है । तत्पश्चात् उक्त मुखबिर सुचना के आधार पर थाना प्रभारी/निरीक्षक दीपेश सैनी द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जाकर नाम पता पुछे जाने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम ब्रजमोहन सोनवानी उर्फ गुड्डू आ. मनीलाल सोनवानी जाति सुर्यवंशी उम्र करीब 39 वर्ष निवासी ग्राम- सलका बैकुंठपुर जिला कोरिया छ.ग का होना बताया तदउपरांत पुलिस टीम द्वारा तलाशी लिए जाने पर हाथ में रखे लाल झोले में 2-02 एमएल एम्पूल वाला BUPRENORPHINE INJECTION IP LEEGSIC लिखा तथा AVIL INJECTION 10.10 ML VIAL प्राप्त हुआ। जिसका गिनती कराये। जाने पर अवैद्य नशीली दवा ब्यूप्रेनॉर्फिन के 02-02 एमएल के कुल 55 नग एम्पूल तथा एवील इंजेक्शन के 10-10 एमएल वायल के कुल 55 नग कुल जुमला लगभग 2695/- रू का प्राप्त हुआ जिसे गवाहों के समक्ष पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त किया गया है। वही आरोपी द्वारा उक्त नशीले इन्जेक्शन को बैकुण्ठपुर से चिरमिरी लाकर बेचना स्वीकार किये जाने पर आरोपी का कृत्य धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 24/8/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी लम्बे समय से आसपास के क्षेत्र में अवैध नशीले दवा व इन्जेक्शन की तस्करी एवं विक्रय करते आ रहा है । इसी प्रकार एक अन्य नशीली दवा के प्रकरण पर विगत दिनों दिनांक 22/8/23 को मुखबिर सुचना पर छोटी बजार निवासी विवेक पटेल जो अवैध मादक पदार्थ नशीली दवा इन्जेक्शन को अपने पास रखा हुआ है।एव छोटी बजार एस. ई .सी.एल डिस्पेंसरी के पास उक्त इन्जेक्शन की बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।कि सुचना पर थाना प्रभारी/निरीक्षक चिरमिरी दीपेश सैनी सहित हमराह – स्टाफ प्र.आर सुरेश गौड़, संजय पांडेय,आर . अंबुज सिंह,सैनिक रामजी को साथ लेकर उक्त व्यक्ति को पकड़कर नाम व पता पुछे जाने पर अपना नाम विवेक पटेल आ. स्व. राज कुमार पटेल जाति कुर्मी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी छोटी बजार शंभू चौक वार्ड क्रमांक 20 थाना चिरमिरी जिला एमसीबी छ.ग का होना बताया जिसकी तलाशी लिए जाने पर काला रंग के जीस पैन्ट के सामने दोनों जेबों में 02-02 ML. एमपयूल वाला BUPRENORPHlNE lNJECTlON l.P LEEGSlC लिखा तथा AVIL lNJECTlON 10-10 ML VlAL प्राप्त हुआ जिसकी गिनती कराये जाने पर अवैध नशीली दवा ब्यूप्रेनाफिन के 02-02 एम.एल के कुल 12 नग एमपूल किमत करीब 1625/ रूपये तथा एवील इन्जेक्शन के 10-10 एम.एल वायल के कुल 12 नग किमत 889.14 /रूपए जुमला 2514.14 रूपए का तथा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया एक नग लाल रंग का बिना नंबर होंडा एच.पी 125 मोटर सायकल किमत करीब 80,000/ हजार रुपए प्राप्त हुआ जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी द्वारा उक्त नशीले इन्जेक्शन को चिरमिरी लाकर बेचना स्वीकार करने पर आरोपी का कृत्य धारा 22 सी NDPS .act के तहत् पाये जाने से दिनांक 23/8/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया वहीं उक्त क्रम में दिनांक 22/8/23 को मुखबिर सुचना पर हनुमान तिवारी आ. स्व. विष्णु दत्त तिवारी निवासी टाकिज दफाई हल्दीबाड़ी के द्वारा अवैध सट्टा- पट्टी काटने की सुचना पर छ.ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4 (क)के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी /निरीक्षक दीपेश सैनी, प्र.आर संजय पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश गौड़, आर.अम्बूज सिंह, शाहिद परवेज सैनिक रामजी गुप्ता की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व कारोबारियों पर सतत् निगाह रखा जाकर उनके विरुद्ध निरंतर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है.
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…