December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कलेक्टर के आदेश पर राजस्व अमला मनेंद्रगढ़ ने वार्ड नंबर 03 में किया भूमि सर्वे… वार्डवासियों में खुशी की लहर…

नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ क्षेत्रान्तर्गत मनेन्द्रगढ़ वार्ड नंबर 03 के वार्ड वासी जो सड़क नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं से करीब 40-50 वर्षों से वंचित होते आ रहे हैं लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा उक्त वार्ड की समस्याओं को लेकर कभी भी समस्या का निराकरण कराये जाने प्रयाश नहीं किया गया कारण की बताया जा रहा हैं की उक्त वार्ड निवासी एक दत्ता परिवार हैं जो उक्त वार्ड न. 03 में सड़क,नाली जैसे जनहित कार्यो में वर्षो से रोड़ा बनते आ रहा हैं उक्त वजह से उक्त वार्ड नंबर 03 के वार्ड पार्षद सपन महतो के द्वारा उक्त समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन के पास कई महीनों तक चक्कर लगया लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उक्त समस्या का निवारण स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से नहीं कराये जाने से हताश होकर सपन महतो वार्ड पार्षद ने उक्त समस्या को लेकर सीधे कलेक्टर कोरिया श्री श्याम धावडे जी के समक्ष उपस्थित होकर उक्त समस्याओं से अवगत कराया जिस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री धावडे ने एक्शन में आते ही मनेंद्रगढ़ राजस्व अमलों को उक्त वार्ड न० 03 का सीमांकन कराये जाने भूमि का सर्वे हेतु आदेश जारी किया तब कहीं जाकर राजस्व अमलो ने आज दिनांक 14.10.2021 को वार्ड नंबर 03 का सर्वे किया तथा उक्त भूमि सर्वे कार्य शांतिपूर्ण ढंग से किया गया उक्त कार्य के लिए वार्ड पार्षद सहित वार्डवासियों ने कलेक्टर श्री धावडे जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है|