यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर बहनों के लिए नि.शुल्क वाहन की व्यवस्था संगठन के द्वारा की गई.
हम आपको बता दें कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा पत्रकार साथियों के साथ बहनों को निःशुल्क वाहन एवं भगत सिंह तिराहे पर मिठाई डिब्बा का वितरण किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश मिनोचा ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें निशुल्क वाहन को प्रयोग में लाकर अपने भाइयों के हाथों पर रक्षाबंधन बांधकर अपने घरों में सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था हमारे संगठन के द्वारा की गई है। एवं इन्हें अपने भाइयों को मिठाई खिलाने के लिए मिठाई डब्बा भी दिया गया है ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संगठन प्रदेश सदस्य खगेन्द्र यादव,मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मनीराम सोनी,ब्लॉक उपाध्यक्ष तौसिफ रजा सहित संगठन के साथीगण उपस्थित थे|
वही जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश मिश्रा के द्वारा अपने संगठन के साथियों के साथ वाहन की व्यवस्था कर बहनो को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचया तथा संगठन के साथी विनोद मौय॔ द्वारा भी निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की|
रक्षाबंधन पावन पर्व पर छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा बहनों को निःशुल्क वाहन, मिठाई डिब्बा का वितरण किया गया
ग्राम – पिपरिया की बहन रामकली ने इस कार्य हेतु धन्यवाद देते हुए, सभी भाइयों की उज्जवल भविष्य की कामना की है, वही बिहारपुर की बहन विमला सिंह ने इस प्रकार से ऑटो में आज फ्री सेवा जो श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा दिया गया है, वह काफी सराहनीय है|
हमारे पत्रकार बंधु इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं, जो की प्रशंसा की बात है इसके साथ ही भाइयों को मुंह मीठा करने हेतु मिठाई का डिब्बा भी दिया है, इस प्रकार हम बहनों का आज आपके संगठन के द्वारा जो सम्मान दिया गया इसके लिए मैं इन्हें धन्यवाद देती हूं।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…