December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पशु तस्कर चढ़े सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ पुलिस के हत्थे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना मनेन्द्रगढ सिटी कोतवाली पुलिस को एक पशु तस्करो सहित मवेशियों को बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि
प्रार्थी- रवि कुमार सिंह आ. राजेन्द्र सिंह निवासी मनेन्द्रगढ के द्वारा इस आशय की शिकायत थाना मनेन्द्रगढ सिटी कोतवाली में दर्ज कराया कि यह समाजिक कार्यकर्ता हैं कि दिनांक 2/9/23 की सुबह करीब 10.30 बजे ग्राम- बेलबहरा रेलवे फाटक के पास मनेन्द्रगढ क्षेत्र से बाहर के निवासी 4 व्यक्तियों विनय कुर्रे,लखन साहू,रामफल , समुद्रे सिंह 5 नग भैसा/पड़वा 3नग भैंस कुल 8 नग मवेशी को क्रुरता पूर्वक डंडा से मारपीट करते हुए दिगर राज्य झारखंड बुचडखाने में कटने की परियोजना से अवैध रूप से तस्करी कर ले‌ जाते हुए अपने साथियों के साथ रोक पुलिस को सूचना दिया गया।जिस पर थाना मनेन्द्रगढ सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल उक्त घटना स्थल पर पहुंच मवेशियों सहित आरोपियों को अपने कब्जे में ले वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर उक्त पशुओं का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया जाकर प्रार्थी- रवि कुमार सिंह की शिकायत पर सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ के अप.क्र 378/23 धारा 4,6,10,11(D) कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया
वहीं क्रमश. आरोपीगण 1- विनय कुमार कुर्रे आ. पुरषोत्तम कुर्रे उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ठगगाव थाना खड़गवां जिला एमसीबी छ.ग

2- लखन साहू आ. सुखई साहू निवासी पकरईया पोस्ट -कोठी थाना बिजूरी जिला अनुपपूर म.प्र

3- रामफल आ.अमरलाल चेरवा उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बिहारपुर थाना मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी छ.ग .
4- समुन्दर उर्फ समुन्द्रे आ. बुद्धु सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी कोथारी थाना मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी छ.ग

5- शेख अली उल्ला आ. स्व. शेख अलाउद्दीन उम्र करीब 65 वर्ष निवासी सरभोका थाना पोड़ी जिला एमसीबी छ.ग
को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके वारिसजनो को दिया गया

वही उक्त संबंध में
सिटी कोतवाली थाना मनेन्द्रगढ
उप. निरीक्षक आर. एन . गुप्ता
ने मिडिया को जानकारी दे कर बताया कि
आवेदक- रवि कुमार के द्वारा एक लिखित शिकायत दिया गया था।कि अवैध मवेशियों का झुंड लगभग 8 बुचडखाने ले जा रहे हैं।जिसकी सुचना पर लिखित शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर घेराबंदी कर मवेशियों को पकड़ कर कार्यवाही की गई है।तथा आरोपियों के विरुद्ध छ.ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 इसके अलावा 1960 की धारा 11(डी)के तहत् कार्यवाही की गई है।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है। एवं मोटर सायकल तस्कर लोग थे जो आगे-पीछे चल‌ रहे थे मोटर सायकल क्रमांक MP-65-M-5261 को भी जप्त किया गया है।
तदुउपरांत जप्त मवेशियों को चैनपुर गौठान में रखे जाने की बात भी निकलकर सामने आ रही।