यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार बीते दिनों रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गये भरतपुर – सोनहत युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा उक्त कार्यक्रम समाप्ति पश्चात बसों में आने के दौरान जमकर शराब पी और शराब के नशे में मदहोश हो पीले -पीले ओ मोरे राजा, पीले -पीले ओ मोरे जानी नामक गानों पर जमकर ठुमकते भी नजर आ रहे ।जो सारे नियम कायदो को धत्ता बता माखौल उड़ाते दिखाई प्रतीत होते हैं जिसका विडियो भी इन दिनो खूब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जो साफ -साफ इस बात को दर्शाता है। कि वर्तमान सरकार नशे के विरुद्ध कितनी सजग है। सुत्र यह भी बताते हैं कि विपक्ष को फिर एक बार वर्तमान सरकार को कोसने का मौका मिलता दिखाई दे रहा। वही गौर करने वाली बात है कि उक्त शर्ट में प्रदेश के मुखिया मान .भुपेश बघेल की छायाचित्र बनी हुई है।ऐसे में वर्तमान सरकार छवि भी धूमिल होती नजर आ रही ऐसा बताया जा रहा है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…