December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना झगड़ाखाड पुलिस ने पकड़ी 40 लाख रुपए नगदी …एमसीबी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी चेकिंग कार्यवाही

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के द्वारा सरगुजा रेंज में मध्यप्रदेश की ओर छत्तीसगढ़ में अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ (गांजा)नशीले इन्जेक्शन एवं अवैध तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त थाना तथा चौकी को अपने -अपने सीमा क्षेत्र व अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चेक पोस्ट लगा कर चेकिंग करने संबंध पर निर्देश दिए गए थे।जिसके परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्वार्थ तिवारी के द्वारा जिले में स्थित चेक पोस्टों पर नाकाबंदी कर अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ एवं संदिग्ध वस्तुओं के खिलाफ चेकिंग के निर्देश दिए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया एवं एसडीओपी राकेश कुर्रे के परिवेक्षण में थाना प्रभारी/ निरीक्षक झगराखाड प्रदुम्न तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खोगापानी स.उ.नि मनीष तिवारी अपने स्टाफ को साथ लेकर अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित घुटरीटोला बेरियर थाना झगड़ाखाड पर अनुपपुर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही सियाज कार क्रमांक CG-04-NY-0880 को घुटरीटोला चेक पोस्ट बैरियर पर पहुंचने पर दिनांक 7/9/23 को उक्त वाहन चेकिंग दौरान सियाज कार क्रमांक CG-04-NY-0880 को चेक करने पर कार के पीछे की सीट पर रखे एक प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल रकम लगभग 40 लाख रुपए बरामद होने पर अभिषेक गोयल आ. घनश्याम दास गोयल उम्र करीब 41 वर्ष निवासी -भैयाथान रोड वार्ड नं 6 सुरजपुर थाना- सुरजपुर जिला- सुरजपुर( छ.ग )के कब्जे से जप्त किया गया।वही अग्रिम विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक झगराखाड प्रदुम्न तिवारी,खोगापानी पुलिस चौकी प्रभारी स.उ.नि मनीष तिवारी,प्र.आर अजय पोया,आर.साधारण सिंह,आर . प्रमोद यादव,एन.सीओ संतोष पटेल,S.i.Sआबकारी सिक्योरिटी प्रायवेट गार्ड मनोज कुमार मिश्रा, ब्रजनंदन की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।