December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

1 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) सहित आरोपी चढ़ा खड़गवां पुलिस के हत्थे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की
रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना खड़गवां पुलिस द्वारा निरंतर एक के बाद एक दनादन अवैध कारोबारियों नकेल कसा जा रहा है।वही बीते दिनों लाखों रूपए की शराब सहित चारपहिया वाहनों को भी जप्त किया गया उक्त वजह से अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के बीच बड़ा हड़कंप मचा हुआ है। तदुउपरांत एक मादक पदार्थ गांजा के आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों को अवैध गांजा,शराब ,जुआ , सट्टा, कबाड़ पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।के परिपालन में पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्वार्थ तिवारी के आदेशित करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी . सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 7/9/23 को मुखबिर माध्यम सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम – खड़गवां 20 नंबर का रहने वाला तेजप्रताप सिंह एक झोला में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर बिक्री करने पोडीडीह कि ओर जा रहा है। तत्पश्चात् उक्त प्राप्त सुचना के आधार पर थाना प्रभारी खड़गवां के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर ग्राम खड़गवां पोडीडीह कि ओर रवाना किया गया जाकर उक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए रेड कार्यवाही किया गया वहीं तेजप्रताप सिंह के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमत लगभग 16000/रू को जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया व आरोपी तेजप्रताप सिंह आ. शंकर सिंह उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम 20 नंबर आधीवर ‌थाना खड़गवां जिला एमसीबी( छ.ग) के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह,स.उ.नि रामबाबू दोहरे ,आर . धर्मेंद्र पटेल,मो.आजाद , अनिल यादव,सैनिक प्रमोद साहू,म.आर चंद्रलेखा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही