December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

टैक्सी यूनियन कल्याण समिति मनेंद्रगढ़ के बैनर तले… मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम सौंपा गया आवेदन

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि टैक्सी यूनियन कल्याण समिति मनेंद्रगढ़ सहित समस्त टैक्सी यूनियन कल्याण के सदस्यगणो द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम प्रेषित करते हुए मांग की गई है कि टैक्सी स्टैंड में रखे अवैध ठेले को हटा साफ -सफाई कराया जाये आगे उक्त संबंध यह भी उल्लेखनीय किया गया है कि वार्ड नंबर 11बस स्टैंड के पास में टैक्सी स्टैंड में आगामी 17 सितंबर 2023को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाना है। उक्त तारतम्य में वहां अवैध रूप से रखे ठेले को हटाया जाए एवं उक्त स्थल पर साफ – सफाई की व्यवस्था कराई जाये तथा जिन‌ लोगो को दुकानें प्राप्त हो चुकी है।वह अपने ठेले को व्यवस्थित रूप से कहीं अन्यत्र स्थानांतरित कराया जाये वहीं आवेदन पर विचार कर उचित कार्यवाही की भी मांग की गई है।जिस दौरान टैक्सी यूनियन कल्याण समिति मनेंद्रगढ़ के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे