यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि जीपीएम पुलिस द्वारा पदोन्नति तहत बहुत से उप निरीक्षकों को निरीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है।उक्त आदेश अंतर्गत थाना पेंड्रा प्रभारी उप निरीक्षक धर्म तिवारी का नाम भी उक्त पदोन्नति में शामिल करते हुए निरीक्षक बनाया गया है। उक्त धर्म तिवारी के थाना प्रभारी/निरीक्षक बनाये जाने पर उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जो एमसीबी जिला तक पहुंच गई कारण कि धर्म तिवारी जो कि मनेंद्रगढ़ के मूल निवासी हैं।जिनका निवास स्थान चनवारीडाड में है ।और बताया जाता है कि वे बचपन से ही खेलकुद और दौड़ में रूची रखा करते थे जिसके परिणामस्वरूप आज सबसे कम उम्र के थाना प्रभारी निरीक्षक बन जिला गौरेला , पेंड्रा,मरवाही की कमान संभाल रहे ।साथ ही धर्म तिवारी जो कि युवा थाना प्रभारी के रूप में जाने व पहचाने जाते हैं।के द्वारा बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाये रखने के साथ -साथ अपराधियों के मन में भय कायम किये हुए हैं। गौरतलब श्री तिवारी बहुत ही स्वभाविक और मिलनसार भी है।वही थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबार पर अंकुश लगाये जाने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देश पर अवैध जुआ , सट्टा, शराब, गांजा, जैसे इत्यादि अन्य प्रकरणों में लाखों रुपए के वाहनों सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर माल मरूषका बरामद कर कार्यवाही किया जा चुका है। वही धर्म तिवारी को जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा सितारा लगा पदोन्नत किया गया
है। छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज भी धर्म तिवारी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…