यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य इकाई एवं रामकृष्ण केयर अस्पताल के सहयोग से 16 सितंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेद्रगढ़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के सुप्रसिद्ध डॉक्टर द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ जांच किया गया, नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
श्री राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित इस कैंप में डॉ. संदीप पाण्डेय गैस्ट्रोलॉजिस्ट, डॉ.विक्रम शर्मा जनरल सर्जन, डॉ. रवि जायसवाल मेडिकल ऑंकोलॉजी (कैंसर) द्वारा कैंप में आए समस्त मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। इस कैंप में कुल मरीजों की संख्या ओपीडी लगभग 150 थी तथा ज्यादातर मरीज गैस्ट्रोलॉजिस्ट (पेट से संबंधित) से थे। सर्जरी क्षेत्र से 30 मैरिज एवं कैंसर विभाग से लगभग 20 मरीजों का परीक्षण किया गया।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…