December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

विधायक गुलाब कमरों ने केल्हारी क्षेत्रवासियों को दी बड़ी सौगात…दीपावली के पहले केल्हारी में बनेगा एसडीएम कार्यालय…डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर बनाए गए प्रथम SDM…

मनेन्द्रगढ़// केल्हारी || सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने केल्हारी में एसडीएम कार्यालय खुलवाकर दीपावली के पहले एक बड़ी सौगात दी है | केल्हारी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय के लिए प्रथम एसडीएम डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर बनाए गए हैं| विधायक गुलाब कमरों ने केल्हारी को उपखंड (अनुविभाग) का दर्जा दिलाने का जो वादा किया था वह पूरा कर अपना वादा निभाया है | विधायक गुलाब कमरों कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर केल्हारी में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की थी जिस मांग पर तत्परता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केल्हारी को एसडीएम कार्यालय की सौगात दे दी है | शासन के निर्देशानुसार कोरिया कलेक्टर एक आदेश जारी कर प्रशासनिक कसावट को ध्यान में रखते हुए केल्हारी तहसील को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का दर्जा देते हुए प्रथम एसडीएम के रूप में डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर की पदस्थापना की है |केल्हारी में एसडीएम कार्यालय खुलने से केल्हारी क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है और इस बड़ी सौगात के लिए केल्हारी क्षेत्रवासियों ने विधायक गुलाब कमरों एवं छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति अपना आभार प्रगट किया है |विधायक गुलाब कमरों ने अपने विधायकी काल में केल्हारी को सबसे पहले पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाया उसके बाद नवीन तहसील भवन के लिए राशि उपलब्ध कराई और अब अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय खुलवाकर एक बहुत बड़ी सौगात केल्हारी क्षेत्रवासियों को दी है |

अब केल्हारी क्षेत्र के 30 – 35 ग्रामों के ग्राम वासियों को राजस्व के मामलों के लिए एसडीएम कार्यालय मनेंद्रगढ़ नहीं आना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही राजस्व के मामलों का निपटारा हो सकेगा | उल्लेखनीय है कि जब से विधायक गुलाब कमरों विधायक के रूप में निर्वाचित होकर सामने आए हैं तब से उनके द्वारा भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का तेज गति से लगातार विकास किया जा रहा है | क्षेत्र की जनता को एक से बढ़कर एक सौगात दी जा रही है जिससे विधायक गुलाब कमरों भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता के दिलों में अपना स्थान बनाकर बस गए हैं | विधायक गुलाब कमरों अपने लगभग 3 साल के कार्यकाल में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 800 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है अभी उनके कार्यकाल का सवा 2 साल और बचे हुए हैं इस दौरान भी उनके द्वारा विकास कार्यों की गति को और तेज बढ़ाया जाएगा उनका ऐसा भरपूर प्रयास है| विधायक गुलाब कमरों ने केल्हारी तहसील को एसडीएम कार्यालय का दर्जा प्रदान किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है |