December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

#NIJAAT__ नशे के विरुद्ध कोरिया पुलिस ने निकाली विशाल साइकिल रैली…

कोरिया// बैकुंठपुर || कोरिया पुलिस विगत तीन महीने से ड्रग्स शऱाब औरअऩ्य नशीली चीजों के विरुद्ध सफाई अभियान चला रही हैं। उक्त अभियान के तहत पुलिस नशे में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्वाई और काउंसलिंग कर रही हैं। इसी कड़ी में 19 अक्टूबर 2021 को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में साइकल रैली का आयोजन किया गया। जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र बैकुंठपुर से झुमका बांध तक साइकिल रैली चलाई गई।

  • विभिन्न संगठन ने साइकिल रैली मे लिया भाग

रैली में लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न संगठन राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख पत्रकार एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि संसदीय सचिवअंबिका सिंह देव और अन्य अतिथियों का पुलिसकर्मियों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात जिला दंडाधिकारी कोरिया श्याम धावडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत, नगर सेना सेनानीडीसी शेखर, सिविल सर्जन सुनील गुप्ता एवं डॉ राजेंद्र बंसरिया सभी ने अपना-अपना उद्धबोधन देते हुये नशे के खिलाफ #निजात अभियान की प्रशंसा की एवं पुलिस कप्तान समेत सभी पुलिस विभाग को बधाईया दी।

  • अंबिका सिंहदेव ने दिखाई हरी झंडी़

इसके पश्चात मुख्य अतिथि अंबिका सिंह देव संसदीय सचिव ने अपने उद्बोधन में नशे के खिलाफ हर कदम पर कोरिया पुलिस के साथ होने की बात कही एवं इसके पश्चात रैली को हरी झंडी दिखाई। साइकिल रैली आरक्षित केंद्र से प्रारंभ होते हुए घड़ी चौक से गुजरते हुए ओड़गी नाका से झुमका बांध बोट क्लब तक गई जहां पर कोरिया पुलिस द्वारा सभी को जलपान कराया एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने उद्बोधन देते हुए सभी को इस रैली में शामिल होने के फल स्वरुप प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की।रैली समाप्ति के पश्चात कलेक्टरश्याम धावडे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत कमांडेंट नगर सेना डी सी शेखर समेत कई लोगों ने वोट का आनंद लिया जिला दंडाधिकारी द्वारा एशिया के सबसे बड़े कृतिम फिश एक्यूरियम को वहाँ मौजूद सभी लोगो के आनंद के लिए उसे ओपन कराया।