December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सीमावर्ती इलाको से अवैध नशे के करोबारियो पर हो रही है कड़ी कार्यवाही…

मनेन्द्रगढ़ // कोरिया || कोरिया जिला मे चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत प्रतिदीन नसे के करोबारियो मे खौफ तो बना ही हुआ है और जिस स्तर पर यह कार्य किया जा रहा है वह सराहनिय है, कोरिया पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार नशे के कई वर्षो से चले आ रहे व्यपार को बडा झटका लगा है। एमपी-छग घुटरीटोला चेकपोस्ट से शराब या अन्य किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थ की सप्लाइ पर एक दम से ब्रेक लगा हुआ है पुलिस अधीक्षक महोदय के सिधे कड़े निर्देश है की किसी भी तरीके से नसे के करोबारियो वा नशे का अवैध तरीके से सेवन करने वाले लोगो को बिल्कुल भी ढिलाई नही बरती जायेगी ।

  • क्या खास ?

निजात अभियान मे लोगो को जागरुक करने जगह जगह पोस्टर-बैनर लगाए गये है।जनहित मे कई जानकारिया दी जा रही है लोगो को नशे के दुष्प्रभाव से प्रतिदिन अवगत कराया जा रहा है सीमावर्ती एरिया मे कड़ी वाहन जाँच करी जा रही है

  • मुलभुत सुविधाओ के अभाव के बावजूद कर रहे है कडी मेहनत।

जिला कोरिया एवं मध्यप्रदेश के सीमा को जोडने वाले बैरियर पर तैनात जवान खुद से टेन्ट लगा कर दिन रात कर रहे है मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी उनसे जानकारी लिए जाने पर उन्होने बताया की हमारे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हम सुविधाओ को नजर अंदाज करते हुए जनता के हित के लिये कार्य कर रहे है।