December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ग्राम पंचायत जग्गा मोहल्ला… बुनियादी सुविधाओ से हो रहा वंचित… जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे सुध…

कोरिया // मनेन्द्रगढ़|| मनेंद्रगढ़ नगर अंतर्गत एक ऐसा ग्राम पंचायत है जो जग्गा मोहल्ला के नाम से जाना पहचाना जाता है| जिस ग्राम पंचायत में वर्षों से नाली और पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है उक्त वजह से वहां के निवासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होते जा रहे हैं कारण की उन्हें बाजार हाट हेतु आने जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उक्त ग्राम पंचायत को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरपंच/सचिव की निष्क्रियता की वजह से ही आज उक्त ग्राम पंचायत की ऐसी दशा है जिस संबंध में उक्त ग्राम पंचायत निवासियों द्वारा बताया जाता है कि सरपंच/सचिव के द्वारा उक्त ग्राम पंचायत के विकास हेतु कोई कार्य नहीं कराया गया है केवल शासकीय राशि का बंदरबांट करते आ रहे हैं| अभी-अभी ताजा खबर यह मिली है कि उक्त ग्राम पंचायत जग्गा मोहल्ला में स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने शासन द्वारा 11लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा जहां पर लाइट की आवश्यकता है वहां लाइट न लगवाकर अपने मनमाने तरीके से स्ट्रीट लाइट लगवाया जा रहा है लेकिन ऐसी क्या वजह है कि एक भी जनप्रतिनिधि उक्त ग्राम पंचायत जग्गा मोहल्ला का जायजा लेने आज तक नहीं आए शायद उक्त वजह से ही आज उक्त ग्राम पंचायत के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित नजर आ रहे हैं | हम आपको बता दें कि जानकर बड़ी हैरानी होगी कि वर्ष 2020-21 में सौगात वाले बाबा के नाम से फेमस होकर शुर्खियो में आये सविप्रा विधायक माननीय गुलाब कमरों जी का क्षेत्र है जो सड़क और नाली निर्माण हेतु गुहार लगा रहा है |