कोरिया/चिरीमिरी || जिले से मंदबुद्धि बालिका से शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया हैं । जिसके खिलाफ परिजनों ने पुलिस सहायता केंद्र नागपुर मे रिपोर्ट कराया। घटना के संबंध मे परिजनों ने बताया 21 अक्टूबर की शाम राहुल उर्फ संटू ने बच्ची को पहले बहलाया फिर गलत नियत से घऱ से दूर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले के पता हमें तब चला जब हमारी बच्ची घर पर ना रहकर घर से दूर संदिग्ध स्थिती मे मिली। जिसके बाद हमने मामले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई । घटना के बाद आरोपी राहुल फऱार हो गया । वहीं मामले की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को दी गई। जिसके बाद उन्होंने शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 376 भा द वि एवं 4 पाकसो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रकरण की त्वरित विवेचना करते हुए फरार आरोपी राहुल उर्फ संटू पिता सुरेंद्र उम्र 23 वर्ष निवासी उजियारपुर थाना पोडी को देर रात गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…