December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रेलवे कॉलोनी में जगह-जगह पसरी गंदगी… रेल कर्मचारी कर रहे वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक हरि नारायण श्रीवास्तव के स्थानांतरण की मांग।

हम आपको बता दें कि इन दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ रेलवे कॉलोनी में जगह-जगह गंदगी फैली देखने को मिल रही है उक्त गंदगी की दुर्गंध से रेल  कर्मचारियों सहित उनके आश्रितों का स्वास्थ्य हो रहा खराब जिस संबंध में रेल कर्मचारियों ने जानकारी देकर बताया कि हरि नारायण श्रीवास्तव जो कि एक जगह पर मनेंद्रगढ़ में वर्ष 2014 से  पदस्थ है जिसे रेल प्रशासन के द्वारा उक्त रेलवे कॉलोनी के साफ सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन उक्त महोदय के द्वारा रेलवे कॉलोनी में फैली गंदगी को ना फेकवा कर कुंभकरणी की नींद में  सोते हुए  मुफ्त का वेतन भुगतान प्रतिमाह करीब 60 से 70 हजार रूपये आहरण कर रेल प्रशासन को   चुना लगाते आ रहा हैं  के बारे मे रेल कर्मचारियों ने यह भी बताया कि उसे एक जगह पर 3 वर्ष तक ही रखा जाना था लेकिन उक्त विभाग के रिश्वतखोर भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा हरि नारायण श्रीवास्तव का स्थानांतरण न करके 7-8 वर्षों से उसे विधि विपरीत एक ही जगह मनेंद्रगढ़ में रखकर मुफ्त का वेतन भुगतान करा रेलवे राजस्व को आर्थिक क्षति पहुंचाते आ रहे हैं उक्त वजह से आक्रोशित रेल कर्मचारियों के द्वारा उक्त हरिनारायण श्रीवास्तव का मनेंद्रगढ़ से स्थानांतरण कराए जाने समाचार के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर से मांग की गई है अब देखना यह है कि मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर के द्वारा उक्त हरि नारायण श्रीवास्तव का स्थानांतरण कराया जाता है या फिर उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डालकर ये महोदय भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते रहेंगे