हम आपको बता दें कि वर्षों से नगर प्रशासन मनेंद्रगढ़ के द्वारा दूरदराज से रोजगार की तलाश में आने वाले मजदूरों हेतु उनके बैठने के लिए प्रतीक्षालय की तरह चिन्हित जगह पर ठिकाना नहीं बनाए जाने की वजह से उक्त मजदूरों को खुले आसमान के नीचे चाहे ठंडी गर्मी बरसात हो भेड़ बकरियों की तरह भीड लगा उक्त मजदूर सड़क के बीचो-बीच खड़े रहते हैं । उक्त नजारा प्रतिदिन आपको मनेंद्रगढ़ के जाने-माने चर्चित होटल हजारीलाल के सामने देखने को मिल जाएगा जिससे पूरा सड़क हो जाता है जाम और उसी वजह से बाजार हाट करने आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है।दूसरी ओर नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के नगर को साफ सुथरा रखने हेतु लाखों रुपए खर्च कर रात्रि कालीन सफाई कर्मचारियों से सड़क की साफ सफाई कराई जाती है उक्त साफ-सुथरे सड़क पर मजदूरों सहित आम नागरिकों के द्वारा पान, गुटखा ,तंबाकू खाकर उक्त सड़क साफ-सुथरे सड़क में थुक -थुक कर सड़क को गंदा कर शहर के सौंदर्यकरण को धूमिल कर दिया जाता है लेकिन इस ओर कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ रहीऔर न ही नगर प्रशासन दे रहा ध्यान जिस समस्या के निदान हेतु नगर प्रशासन को एक्शन लेते हुए सर्वप्रथम उक्त मजदूरों हेतु जगह चिन्हित कर सर्व सुविधा युक्त उनके लिए ठिकाना बनवा देना चाहिए। लेकिन ऐसा नही करने कि वजह से ही आज उक्त मजदूर खुले आसमान के नीचे भीड लगा खडे़ होने को मजबूर है… आखिर जिम्मेदार कौन….
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…