न्यूज़ को एक वरिष्ठ व्यक्ति ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर जानकारी दे कर बताया कि शशिकांत दुबे जो चपरासी के पद पर बी.ओ कार्ययाल मनेद्रगढ़ में पदस्थ हैं। के पश्चात तकरीबन 5 वर्ष से उक्त कार्यालय में कार्य कर रहा है सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त चपरासी अपर कलेक्टर मनेंद्रगढ़ के कार्यालय में जुगाड जमा बिना कलेक्टर महोदय के आदेश के सगलन है।जबकि शासन के नियमों अंतर्गत सगलनीकरण की प्रथा बंद होने बावजूद यह अधिकारियों को अंधेरे में रखकर लंबे समय से अपर कलेक्टर मनेंद्रगढ़ कार्यालय मे जमे हुए हैं जबकि ऑलरेडी लेडीस चपरासी जो तकरीबन 8 वर्ष से पदस्थ है के द्वारा उक्त चपरासी द्वारा इतने लंबे समय से अटैचमेंट पर पदस्थ है इन्हें तत्काल तत्काल घोड़बधा तह. केल्हारी स्कूल हेतु मनेंद्रगढ़ को भार मुक्त किया जाए ताकि उक्त चपरासी अपने वर्तमान पदस्थापना घोड़बधा स्कूल में तहसील की केल्हारी अनुविभागिय अधिकारी राजस्व केल्हारी के अंतर्गत कार्य कर सकें इस प्रकार स्कूल का कार्य प्रभावित नहीं होगा
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…