December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ग्राम खमरौध के ग्राम -पंचायत में निजात कार्यक्रम किया आयोजित

कोरिया पुलिस के द्वारा ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के विरुद्ध प्रारंभ किऐ गऐ “निजात” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह व एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे  के निर्देशन पर निरन्तर सख्त कार्यवाही एव निजात अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में ग्राम खमरौध के ग्राम -पंचायत में निजात कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासियों को निजात कार्यक्रम के विषय में जानकारी दिया गया। तथा नशे व मादक पदार्थों से दुर रहनें की समझाईश दी गई, आम जनता के द्वारा भी कई सुझाव बतलाऐ गए इस पुरे कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक  कोटाडोल जे.आर बंजारे एवं

उपनिरीक्षक शिव कुमार कंवर,विकास कश्यप,विष्णु यादव,पुलिस स्वयं सेविका शांतियादव,  व ग्राम खमरौध के सरपंच शुभरन सिंह, सचिव हरिश्चंद्र यादव,ग्राम के स्कुल के शिक्षक श्री सुरेंद्र सिंह वर्मा,मुन्नालाल कुम्हार, श्रीमती संयोगिता सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगवती, चंपा,का अथक सराहनीय कार्य व प्रयास रहा.।