हम आपको बता दें की विकासखंड मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिहुली के पूर्व माध्यमिक शाला जहां शिक्षा का स्तर गिरता चला जा रहा है। याने विद्यार्थियों के भविष्य से खेलवाड किया जाता साफ – साफ नजर आ रहा जिस संबंध में सूत्रों के अनुसार उक्त विद्यालय में तकरीबन 70 से 75 बच्चे अध्यनरत है। उक्त विद्यालय में हो रही अनिमित्ताओं के विषय में ग्रामीण सूत्रों के द्वारा कुछ दिनों से शिकायतें आ रही थी। कि उक्त विद्यालय के प्रधान पाठक के द्वारा पद का दुरुपयोग कर पंचायत भवन को अवैध कब्जा कर वही पर रह रहे ।और मध्यान भोजन का मुफ्त में जायका लेते हुए बच्चों के राशन पर डाका डालते आ रहे?और अपने को ईमानदार बता रहे ये कैसी ईमानदारी है?इतना ही नहीं कुछ बच्चों से शारीरिक सेवा भी करवाते है ।ऐसी भी शिकायत आई है ।जैसे(बाडी मसाज) तब वास्तविकता से अवगत होने छ. ग. लायंस न्यूज द्वारा ग्राम डिहुली के पूर्व माध्यमिक शाला पहुंच कर उक्त शिकायत कितने हद तक सही है ।प्रधान पाठक महोदय से जानकारी लेने पर उन्होंने अपने उपर लगाये गये आरोपों -को गलत बताते हुए कैमरे के सामने मुह चुराते नजर आये ।उक्त दौरान मध्यान भोजन मेनू अनुसार बनता है कि नहीं प्रधान पाठक से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि बनता है।
लेकिन उनकी बातों में सच्चाई नहीं झलकने से उक्त संदेह को दूर करने भोजन बनाने वाली महिलाओं से पुछे जाने पर उक्त महिलाओं ने बताया कि एक दिन भी मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनता है। हरी सब्जियां तो बनती ही नहीं है।और मीठा बच्चों को नसीब तक नहीं होता और सब्जी बनाने में उपयोग करने वाला सरसों का तेल बड़ा घटिया क्वालिटी का (शेरा छाप )उपयोग कराया जाता है। जिसका बच्चों के सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है।जिस बारे में प्रधान पाठक हांक रहे थे कि मेनू के अनुसार भोजन बनता है।उनकी पोल भोजन बनाने वाली महिलाओं ने खोल कर रख दी इसके अतिरिक्त प्रधान पाठक अकालु अहिरवार ने कार्यालय को स्टोर रूम बना रखा है।और खुद मियां मिट्ठू बन कर स्वयं अपने तारिफो के फुल झाड़ते हुए।बता रहे थे कि इनके द्वारा विद्यालय में बड़ा सुधार किया गया है। लेकिन यहां तो टाय – टाय फिसस नजर आ रहा है।अगर शौचालय की बात करें तो 70-75 छात्र – छात्राओं के लिए शौचालय तक नहीं है।जबकि भारत के प्रथम प्रभावशाली प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संपूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने बड़े जोर-शोरो पर स्वच्छता भारत,स्वच्छता अभियान चलवाया जा रहा है।जिसमें करोड़ों रुपए खर्च भी किये गये है । लेकिन यहां तो स्वच्छ भारत , स्वच्छता अभियान की तो धज्जियां उड़ाई जा रही है।कारण कि पुर्व माध्यमिक विद्यालय डिहुली का शौचालय जो खंडहर में तब्दील गंदगी से भरा पड़ा हुआ है। उक्त वजह से छात्राएं खुले में शौच करने मजबूर होती देखी जा रही।अगर ऐसे में उक्त छात्राओं के साथ कोई घटना घटित होती है।तो उसका जिम्मेदार होगा कौन ? इस तरह उक्त विद्यालय में फैली अनियमिताओं के विषय में विकास खंड शिक्षा अधिकारी – सुरेन्द्र प्रसाद जयसवाल से पुछे जाने पर उन्होंने मध्यान भोजन के विषय में सच को छुपाते हुए मीनू के अनुसार भोजन बनता है।गलत जानकारी देकर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया वह जांच का विषय है।अब देखना ये होगा कि छात्र – छात्राओं के भविष्य से खेलवाड करने वाले दोषियो के विरुद्ध कलेक्टर महोदय के द्वारा कार्यवाही की जाती है या उक्त मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कराते रहेंगे
मनेंद्रगढ़-वि.ख.मनेंद्रगढ क्षेत्र अंतर्गत डिहुली पूर्व माध्यमिक शाला में अध्यनरत…..छात्र/ छात्राओं के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़ -कलेक्टर एम. सी. बी ध्यान दें? हम आपको बता दें की विकासखंड मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिहुली के पूर्व माध्यमिक शाला जहां शिक्षा का स्तर गिरता चला जा रहा है। याने विद्यार्थियों के भविष्य से खेलवाड किया जाता साफ – साफ नजर आ रहा जिस संबंध में सूत्रों के अनुसार उक्त विद्यालय में तकरीबन 70 से 75 बच्चे अध्यनरत है। उक्त विद्यालय में हो रही अनिमित्ताओं के विषय में ग्रामीण सूत्रों के द्वारा कुछ दिनों से शिकायतें आ रही थी। कि उक्त विद्यालय के प्रधान पाठक के द्वारा पद का दुरुपयोग कर पंचायत भवन को अवैध कब्जा कर वही पर रह रहे ।और मध्यान भोजन का मुफ्त में जायका लेते हुए बच्चों के राशन पर डाका डालते आ रहे?और अपने को ईमानदार बता रहे ये कैसी ईमानदारी है?इतना ही नहीं कुछ बच्चों से शारीरिक सेवा भी करवाते है ।ऐसी भी शिकायत आई है ।जैसे(बाडी मसाज) तब वास्तविकता से अवगत होने छ. ग. लायंस न्यूज द्वारा ग्राम डिहुली के पूर्व माध्यमिक शाला पहुंच कर उक्त शिकायत कितने हद तक सही है ।प्रधान पाठक महोदय से जानकारी लेने पर उन्होंने अपने उपर लगाये गये आरोपों -को गलत बताते हुए कैमरे के सामने मुह चुराते नजर आये ।उक्त दौरान मध्यान भोजन मेनू अनुसार बनता है कि नहीं प्रधान पाठक से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि बनता है। लेकिन उनकी बातों में सच्चाई नहीं झलकने से उक्त संदेह को दूर करने भोजन बनाने वाली महिलाओं से पुछे जाने पर उक्त महिलाओं ने बताया कि एक दिन भी मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनता है। हरी सब्जियां तो बनती ही नहीं है।और मीठा बच्चों को नसीब तक नहीं होता और सब्जी बनाने में उपयोग करने वाला सरसों का तेल बड़ा घटिया क्वालिटी का (शेरा छाप )उपयोग कराया जाता है। जिसका बच्चों के सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है।जिस बारे में प्रधान पाठक हांक रहे थे कि मेनू के अनुसार भोजन बनता है।उनकी पोल भोजन बनाने वाली महिलाओं ने खोल कर रख दी इसके अतिरिक्त प्रधान पाठक अकालु अहिरवार ने कार्यालय को स्टोर रूम बना रखा है।और खुद मियां मिट्ठू बन कर स्वयं अपने तारिफो के फुल झाड़ते हुए।बता रहे थे कि इनके द्वारा विद्यालय में बड़ा सुधार किया गया है। लेकिन यहां तो टाय – टाय फिसस नजर आ रहा है।अगर शौचालय की बात करें तो 70-75 छात्र – छात्राओं के लिए शौचालय तक नहीं है।जबकि भारत के प्रथम प्रभावशाली प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संपूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने बड़े जोर-शोरो पर स्वच्छता भारत,स्वच्छता अभियान चलवाया जा रहा है।जिसमें करोड़ों रुपए खर्च भी किये गये है । लेकिन यहां तो स्वच्छ भारत , स्वच्छता अभियान की तो धज्जियां उड़ाई जा रही है।कारण कि पुर्व माध्यमिक विद्यालय डिहुली का शौचालय जो खंडहर में तब्दील गंदगी से भरा पड़ा हुआ है। उक्त वजह से छात्राएं खुले में शौच करने मजबूर होती देखी जा रही।अगर ऐसे में उक्त छात्राओं के साथ कोई घटना घटित होती है।तो उसका जिम्मेदार होगा कौन ? इस तरह उक्त विद्यालय में फैली अनियमिताओं के विषय में विकास खंड शिक्षा अधिकारी – सुरेन्द्र प्रसाद जयसवाल से पुछे जाने पर उन्होंने मध्यान भोजन के विषय में सच को छुपाते हुए मीनू के अनुसार भोजन बनता है।गलत जानकारी देकर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया वह जांच का विषय है।अब देखना ये होगा कि छात्र – छात्राओं के भविष्य से खेलवाड करने वाले दोषियो के विरुद्ध कलेक्टर महोदय के द्वारा कार्यवाही की जाती है या उक्त मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कराते रहेंगे
संपादक सिरिल दास
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…