यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मिडिया के प्रकाश में आया था।जहां एक युवा पत्रकार की हत्या कर शव को ग्राम -पंचायत चनवारीडाड के मौहारी ग्राउंड में फेंक दिया गया था। तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश तथा अबिकापुर से आई फारेसिक एक्सपर्ट टीम ,तथा डांग सपायड के द्वारा उक्त घटनाक्रम की जांच की पंचनामा,मौके पर निरीक्षण, घटनास्थल की बारिकी से छानबीन गवाहों का कथन इत्यादि लिया गया।जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उक्त हत्याकांड का खुलासा किया गया है।जिसका विवरण इस प्रकार से है कि – दिनांक 16-5-24 को सुबह करीब 6.15 बजे मोबाइल से सूचना मिला की मौहारी पारा चनवारीडाड ग्राउंड फारेस्ट डिपो के पीछे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ मौके पर पहुंच सूचना की तस्दीक किया जो मृतक रईस अहमद को अज्ञात आरोपी के द्वारा हाथ ,मुक्का एवं लात तथा हथियार से मारपीट चोट पहुंचाकर हत्या करना प्रथम दृष्टया पाया गया मृतक का भाई -नसीर अहमद के द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका चचेरा भाई मृतक रईस अहमद की शादी करीबन 4-5 वर्ष पुर्व मौहारपारा के मो0याकूब की लड़की सफ़ीना के साथ सामाजिक रिती-रिवाज से हुआ था।दोनों दाम्पत्य जीवन से एक पुत्री हुई है।जिसकी उम्र 03 वर्ष है।रईस की पत्नी सफीना करीब 4-5 माह पुर्व (गढ़वा) झारखंड का रहने वाला आलम के लड़का आरज़ू खान के साथ भाग गई थी ।जिसे रईस अपने साथ लेकर मनेंद्रगढ़ आ गया था।कि पिछले 01 डेढ़ माह से अपनी पत्नी एवं बच्ची को साथ लेकर मौहारीपारा चनवारीडाड में किराये के मकान में रहता था । कि दिनांक 15/5/24 के रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक के साथ मारपीट कर हत्या कर उसके शव को फारेस्ट डिपो के पीछे ले जाकर फेक दिये थे।कि उक्त रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ में अप.क्र 159/24 धारा 302 भा.द.स कायम किया गया जाकर पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर विवेचना दौरान मृतक की पत्नी सफीना से पुछताछ किये जाने पर बताई कि दिनांक 15/5/24 को आरज़ू के पास फोन कर अपने पति रईस अहमद का हत्या कराने की योजना बनाई वहीं दिनांक 15/5/24 के रात्रि लगभग 2 बजे आरज़ू अपने बुआ के लड़के खुशी के साथ मौहारीपारा मनेंद्रगढ़ अपनी मोटर सायकल से आया आने के बाद सफ़ीना के पास फोन किया तो सफ़ीना दरवाजा खोली जिसके बाद दोनों मृतक रईस अहमद के बेड रूम में जाकर मृतक को सोते हुए हाथ , मुक्का,लात तथा धारदार हथियार से मारपीट कर गले में गमछा बाध कर गला घोट कर हत्या कर दिये तथा साक्ष्य को छुपाने के लिए मृतक के शव को फारेस्ट डिपो के पीछे ले जाकर रख दिये थे। आरोपिया सफीना खातून पति स्व. रईस अहमद उम्र करीब 21 वर्ष निवासी- मौहारीपारा से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपिया को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में धारा 201,120(बी)34 भा.द.स जोड़ी गई है।आरोपी आरज़ू खान,तथा खुशी की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई है।जो यथा शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी जिस संबंध में एडीशनल एसपी अशोक वाडेगावकर द्वारा प्रेस वार्ता- को संबोधित करते हुए जानकारी देकर बताया कि -फोन के माध्यम से थाना प्रभारी को सूचना मिला की फॉरेस्ट डिपो के पीछे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। टी आई अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।वहां स्थानीय लोग भी गए हुए थे । वहां जो मृत व्यक्ति पड़ा था उसकी पहचान रईस अहमद पत्रकार के रूप में हुई उक्त लाश को देखने में पता चला कि उसके सिर के पास, गर्दन के पास चोट की निशान थे। स्पष्ट ऐसा लग रहा था कि इसको हत्या करके यहां फेंका गया है। यह घटना के आधार पर मृतक के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर धारा 302, 120 (बी) 34 भारतीय दंड संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया मौके का मुआयना करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतक जिस मकान में रहता था उसे घटना का निरीक्षण करने के पश्चात (फॉरेंसिक एविडेंस) हेतु एफ.एस.एल की टीम को बुलवाया गया डॉग स्पॉटयड को बुलवाया गया संपूर्ण विवेचना में स्पष्ट हुआ कि इसको घर में मार कर स्पाट में फेंका गया है। इस संबंध में जब पता किया गया तो मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व एक सफीना नाम की लड़की से हुई थी । जिससे 3 वर्ष की पुत्री है। यह पत्नी इसको छोड़कर (गढ़वा) क्षेत्र में चली गई थी पत्रकार द्वारा सूचना देने पर फिर इसको बरामद किया गया था । और फिर अपनी पत्नी को लाकर किराए के मकान में जो चनवारीडाड में है। जिसमें लगभग डेढ़ महीने से वहां पर रहने लगा था लेकिन घटना के पीछे यह पता चला है ।कि मृतक की पत्नी का एक आरजू नाम के लड़के से अवैध संबंध था जो गढ़वा का रहने वाला था । जब यह जानकारी मिलने पे कि अपने पति को छोड़कर गढ़वा तरफ पहले भी जा चुकी है। इसी लाइन पर साक्ष्य का अनुदान किया गया तो मृतक की पत्नी ने बताया कि वह घर पर थी और जब मेरा पति रात को 1:00 बजे के बाद घर पर आ गया था और सो रहा था। उसी समय इसने टेलीफोन करके इसका जो पुराना मित्र है। आरज़ू और उसका चचेरा भाई उसको बुलाया और घर में घुसकर इसकी हत्या कारित की तथा मारपीट करके हत्या करित करके लाश को ठिकाने पर लगाया जहां लाश मिली है।
साक्ष्य के आधार पर जो प्रथम दृष्टया मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। और इस घटना को जिसने अंजाम दिया है। उनके पीछे पुलिस दल रवाना हुआ है । वह अभी सूचना नहीं मिली है ये बात अलग से बताया जाएगा प्रथम दृष्टया मृतक के पत्नी के द्वारा षड्यंत्र करके अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है। घटना जिस प्रकार से घटी है। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्वरित कार्यवाही किया गया है। घटना के संबंध में जैसे ही सूचना मिली थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को बताया गया एसपी साहब द्वारा आई.जी साहब को बताया गया आई .जी साहब एसपी साहब द्वारा जो मार्गदर्शन दिया गया जिसके आधार पर पुलिस टीम तत्काल कार्यवाही करके 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष जो आरोपी है एसपी साहब द्वारा टीम रवाना की गई है। वरिष्ठ अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। शीघ्र ही आरोपी पकड़ में आएंगे उसका खुलासा शीघ्र हम करेंगे 02 आरोपी इसमें गिरफ्तार नहीं हुए हैं। जिससे चोट पहुंचाई गई है ।वो हथियार बरामद करना शेष है। जांच किए जाने पर गमछा मिला है।जो गमछा से लाश के गर्दन है ।को दबाया गया है। उसमें दिख रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे की मृत्यु किस कारण से हुई है। तभी स्पष्ट हो पाएगाउक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक मनेंद्रगढ अमित कश्यप,स.उ.नि सत्येन्द्र सिंह,स.उ.नि चेतन राजवाड़े,स.उ.नि राकेश शर्मा,स.उ.नि किशन चौहान,स.उ.नि नईम खान,प्र.आर इस्तायक खान,मुमताज खान, हेमंत मिंज, पुष्कल सिन्हा,राकेश शर्मा,बिनको बहालेन एक्का,आर. जितेन्द्र ठाकुर, भुपेंद्र यादव,राकेश तिवारी,रवि साहू,हिरत राम ,म.आर साधना ,सरोज एक्का की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…