December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

छ. ग. शासन के द्वारा आम जनता की समस्याओं हेतु जारी किया दिशा-निर्देश….देखिए कब कहां होगी जनदर्शन…

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण करने हेतु जनदर्शन लगाने के निर्देश दिए गए हैं उक्त निर्देश के परिपालन में जिला स्तर पर स्वयं पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभाग स्तर पर समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अपने कार्यालय में समय 11:00 बजे से आम जनता से मुलाकात कर उनके समस्याओं का निराकरण करेंगे इसके अतिरिक्त पूर्वा अनुसार कार्यालय में उपलब्ध रहने पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे निम्ननुसार जनदर्शन कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है।

स्थान /कार्यालय का नाम सुनवाई हेतु उपस्थित अधिकारी /सुनवाई दिवस….

1- पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरिया बैकुंठपुर- सुनवाई हेतु उपस्थित अधिकारी- श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया  सुनवाई दिवस- प्रत्येक सोमवार/ शुक्रवार

2- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर कोरिया। सुनवाई हेतु उपस्थितअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया

सुनवाई दिवस प्रत्येक मंगलवार/ गुरुवार

3- उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर । सुनवाई हेतु उपस्थित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय )बैकुंठपुर- सुनवाई दिवस प्रत्येक बुधवार/ शनिवार

4- पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय  मनेंद्रगढ़ सुनवाई हेतु उपस्थित अधिकारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ सुनवाई दिवस प्रत्येक बुधवार /गुरुवार

5- नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय चिरमिरी सुनवाई हेतु उपस्थित अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी सुनवाई दिवस प्रत्येक बुधवार /गुरुवार