December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में लगेगी अब स्मार्ट क्लास, छात्राओं के इन्नोवेटिव एजुकेशन के लिए कलेक्टर श्री धावड़े ने डीएमएफ से दी 5 लाख रुपये की स्वीकृति

बैकुंठपुर//कोरिया || शासकीय नवीन महाविद्यालय बैकुंठपुर में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए कलेक्टर सह अध्यक्ष, प्रबन्धकारिणी समिति जिला खनिज न्यास संस्थान श्री श्याम धावड़े ने डीएमएफ से 5 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है। शिक्षा और रोजगार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने के लिए छात्राओं के इन्नोवेटिव एजुकेशन के लिए कलेक्टर श्री धावड़े ने यह स्वीकृति दी है जिसमें शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास के अंतर्गत स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर और सीपीयू की स्थापना की जाएगी। कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री धावडे ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, सहपठित छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र शिक्षा के तहत शासी परिषद से अनुमोदन की प्रत्यासा में 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है और इस कार्य के लिए प्राचार्य, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है।