December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पेन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान… 14 नवंबर को कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन, न्यायाधीशगण रहेंगे उपस्थित…


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेश राज ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेन इंडिया लीगल अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कैम्पेन का समापन समारोह 14 नवंबर को प्रातः 11 बजे विज्ञान भवन नई दिल्ली में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में श्री न्यायमूर्ति एन.व्ही. रमन्ना मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया एवं पैटर्न-एन-चीप नालसा मुख्य अतिथि होंगे तथा न्यायमूर्ति श्री उदय उमेश ललित, न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया एवं कार्यपालक अध्यक्ष नालसा, श्री न्यायमूर्ति ए.एम.खनविलकर, न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया एवं अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेस कमेटी तथा श्री के.के.वेणुगोपाल अटार्नी जनरल भारत सरकार विशेष अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नालसा के यू-ट्यूब चैनल https://youtu.be/qDEpYLr3jK4 पर किया जायेगा। उन्होंने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, अधीक्षक बालगृह, समस्त पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालिंटियर्स जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को कार्यक्रम से जुडने का आग्रह किया है। सचिव श्री राज ने बताया कि जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के समापन अवसर एवं बाल दिवस पर 14 नवंबर को प्रातः 8 बजे से जिला न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगणों की उपस्थिति में कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कूल बैकुण्ठपुर की छात्राओं की प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। प्रभात फेरी कन्या शाला से प्रारम्भ होकर महलपारा रोड में शर्मा नर्सिंग होम होकर बाजार होते हुए संपन्न होगा।