हम आपको बता दें कि नगर सैनिकों के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर आज माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से रायपुर में मुलाकात कर अपने ज्ञापन सौंपेंगे उक्त ज्ञापन में उल्लेख नहीं किया गया है कि विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ नगर सैनिकों को दिया जाए…
उक्त मांगे निम्न प्रकार से हैं
01) माननीय मुख्यमंत्री जी आप विधायक पाटन रहते हुए वर्ष 2017 में लेटर पैड में मुख्यमंत्री रमन सिंह को लिखे हुए पत्र के बातों का पालन करते हुए नगर सेना का वेतन बढ़ाएं ।
02) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार नगर सैनिकों को वेतन प्रदान किया जाए।
03) जब तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नही किया जाता तब तक नगर सैनिकों को पुलिस आरक्षकों के बराबर समान काम समान वेतन दिया जाए ।
04) नगरसेना के जवानों को शासकीय आवास आबंटित किया जाए ।
05) नगरसेना के जवानों व उनके परिजनों के चिकित्सा व शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च सरकार वहन करे ।
06) शहीद हुए नगरसेना के जवानों को शहीद का दर्जा व सुविधा दिया जाए ।
07) महिला नगर सैनिकों को 6 माह का प्रसूति अवकाश दिया जाए ।
08) नगर सैनिकों को पुलिस कर्मचारियों के बराबर सम्पूर्ण सुविधाएं प्रदान की जाएं ।
09) नगर सैनिकों के रुके हुए एरियर्स राशि का भुगतान तत्काल किया जाए
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…