जिला कोरिया की एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आयी है। जहां एक वृद्ध महिला के साथ बलात्कार करने वाले 45 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने महज 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दिए हैं । उक्त मामले के संबंध में जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले की एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला जो 28 दिसम्बर 2021 को अपने छोटे पुत्र जानसाय, बहु व पोते-पोतियों से मिलने कोरिया जिले के खड़गवां थाना अंतर्गत इन्दरपुर गांव आई थी। वहीँ 01 जनवरी 2022 को पीड़िता बुजुर्ग अपने छोटे बेटे बेलसाय से मिलने जा रही थी, तभी शाम करीब 05 बजे इन्दरपुर जंगल मे आरोपी रामविशाल उम्र करीब 45 वर्ष ने उक्त बुजुर्ग महिला को पकड़ कर जंगल के अन्दर ले जाकर उसका बलत्कार कर वहां से भाग गया। के पश्चात् उक्त पीड़िता महिला आकर रात में अपने बच्चों को उक्त घटना की जानकारी देकर सुबह खड़गवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तब उक्त घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी विजय सिंह ने तत्काल तेजफुर्ती दिखाते हुए पुलिस टीम गठित कर उक्त आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर धारा 376 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सहयोगी पुलिस दल आरक्षक रवि शर्मा व मोहम्मद आजाद की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…