हम आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार केल्हारी और जनकपुर सहित भैयाथान जैसे जगहों पर 100 बेड के अस्पताल बनवा दिए गए हैं| लेकिन नवनिर्माण संयुक्त जिला मनेन्द्रगढ़ से क्या दुश्मनी है जो मनेन्द्रगढ़ को ही अछूता छोड़ दिया गया है यहाँ केवल 30 बेड पर ही अटका कर रख दिया गया हैं उक्त वजह से मनेन्द्रगढ़ नगर के अलावा आस-पास ग्रामीण अंचलों से उपचार कराने आने-जाने वाले ग्रामीणों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ नर्सों, लैब टेक्नीशियन की भारी कमी हैं जबकि पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल जी को उक्त समस्या दिखाई नहीं दी और न ही उन्होंने उक्त कमियों को पूरा कराने का प्रयास किया ऐसा बताया जा रहा है किंतु गौर करने वाली बात है कि वर्तमान में मनेंद्रगढ़ के माननीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल जो आंखों के डॉक्टर भी हैं उन्हें उक्त समस्या कैसे दिखाई नहीं दे रही ?? उक्त बात इस क्षेत्र की जनता को हजम नहीं हो रही है कारण कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के जाने-माने एक ही जगह पर 25 -30 वर्षों से पदस्थ डॉ. सुरेश कुमार तिवारी जी के अनुसार 30 बेड का अस्पताल और ऊपर से मध्यप्रदेश के भी मरीजों को यहाँ रिफर किया जाता है अब डॉक्टर मरीज देखे या कुकुर बिलेरी जबकि 30 बेड के अस्पताल को 100 बेड का अस्पताल बनवाने और डॉक्टर, स्टाफ नर्स व लैब टेक्नीशियन की कमियों को पूरी कराने सत्ता में हो या विपक्ष सभी आवाज नहीं उठा रहे गूंगे बहरे अंधे बन किनारे बैठे हैं उन्हें सोच हैं तो सिर्फ अपनी कुर्सी की न की आम जनता की उक्त दिशा में कोई भी आवाज नहीं उठा रहा?? केवल छोटी-छोटी कमियों को देख उसे बड़ा मुद्दा बना प्रदर्शन कर अपनी प्रसिद्धि चाहते हुए फ़ौज-फटाका लिए हो हल्ला करते अपनी राजनीती की रोटी सेकने चले आते हैं |
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…