हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 बदन सिंह मोहल्ला में स्थित देव डेरी फार्म में दिखाई दी सबसे छोटे कद की पड़िया जिसकी कद मात्र करीब 3 फीट है उक्त विषय में देव डेरी के संचालक श्री आकाश तिवारी के द्वारा न्यूज़ को जानकारी दे कर बताया कि किस तरह से उक्त पड़िया की देखभाल कर उसके खान-पान पर ध्यान दिया गया है। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि इस तरह के जानवर किस किस क्षेत्रों में पाए जाते हैं अधिकतर तो ऐसे जानवर पंजाब, हरियाणा में ही अक्सर दिखाई देते हैं लेकिन इसके अलावा मनेंद्रगढ़ शहर में भी एक ऐसी अनमोल पड़िया है जो छोटे कद की है जिसकी वजन करीब 5 कि.है नस्ल में इसे जाफराबादी कहां जाता है जो पहला बयान की है उम्र करीब 3 साल इसकी है जो अभी वर्तमान में बच्चा दी है साथ साथ यह भी जानकारी बताएं कि इसकी कीमत एक चिरमिरी के व्यापारी के द्वारा 200000/लाख रूपये लगाई गई थी। लेकिन इसके पशुपालक के द्वारा इसे नहीं बेचा गया जिसका नाम उक्त पशु पालक ने बड़े ही प्यार से मुनिया रखा हुआ है। जो दिखने में सुंदर है पशुपालक द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त पड़िया को किस प्रकार से उसका खान पान कराया गया है साथ में किस प्रकार से उसकी सेवा की गई है उसके रोज के खाने के साथ-साथ 5 लीटर दूध हर रोज उक्त पड़िया को पिलाया गया है साथ में कैल्शियम व दाना करीब 5 किलो उसे खिलाया गया है। चिरमिरी के अलावा एक बैकुंठपुर के व्यापारी के द्वारा भी ₹1,51000 हज़ार रूपये उक्त पड़िया का मवेशी मालिक को दिया जा रहा था लेकिन इसके बावजूद भी उक्त मवेशी पालक ने नहीं बेचा
More News
जिले में अब तक 615.4 मिलीमीटर औसत वर्षा…
मनेंद्रगढ़ से झगराखाण्ड को जोड़ने वाली सड़क तरस रही नवनिर्माण को…. स्थानीय जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान
October 2021-कोरिया पुलिस कॉप आफ द मंथ