December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

October 2021-कोरिया पुलिस कॉप आफ द मंथ

● सहायक उप निरीक्षक(अ) राजीव कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरिया, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र गुप्ता प्रभारी सायबर सेल, कीर्ति तिवारी प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र एवं आरक्षक जितेंद्र ठाकुर थाना मनेन्द्रगढ़ चुने गए कॉप ऑफ द मंथ…

पुलिस अधीक्षक  कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले  में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने हेतु कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की गई हैं। जिसमें चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम व प्रशंसा पत्र के साथ ही उनकी फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित विभिन्न थाना के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा।

माह अक्टूबर 2021 में कॉप ऑफ द मंथ के लिए सहायक उप निरीक्षक(अ) राजीव कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरिया, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र गुप्ता प्रभारी सायबर सेल, कीर्ति तिवारी प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र एवं आरक्षक जितेंद्र ठाकुर थाना मनेन्द्रगढ़ को चुना गया है ।

                सहायक उप निरीक्षक(अ) राजीव कुमार गुप्ता, प्रभारी ओएम एवं शिकायत शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय को डीएसआर, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि में निरन्तर मॉनिटरिंग एवं उत्कृष्ट कार्यालयीन कार्य हेतु कॉप आफ द मंथ हेतु चयनित किया गया है, इस हेतु सोशल मीडिया के सतत निगरानी हेतु एसपी श्री संतोष कुमार सिंह ने सेल का गठन भी किया है साथ ही विगत कुछ दिनों में सोशल मीडिया में अवांछनीय टिप्पणी/पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही भी की गई है।

                “कॉप ऑफ द मंथ” की श्रृंखला में एसपी श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र गुप्ता प्रभारी सायबर सेल/सीसीटीएनएस बैकुण्ठपुर को पिछले माह लगभग 150 से ज्यादा की गुम एवं चोरी हुए मोबाईल को रिकवर कर लौटाने में अहम भूमिका निभाई है एवं महिला प्रधान आरक्षक कीर्ति तिवारी प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र बैकुण्ठपुर ने माह अक्टूबर के 25 प्रकरणों में से 17 प्रकरणों को आपसी समझौता करवाकर उनके घरों को टूटने से बचाया है इस हेतु इन्हें कॉप ऑफ द मंथ चुना गया है।

          आरक्षक जितेंद्र ठाकुर थाना मनेन्द्रगढ़ के द्वारा निजात अभियान के तहत नशा के विरुद्ध घटनाओं में कार्यवाही करते हुए अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने से वाहन क्रमांक एमपी-65 बीबी-0589 में जनकपुर, मनेन्द्रगढ़ मार्ग से होते हुये अवैध शराब रखकर आने वाले वाहन सहित अंग्रेजी शराब गोवा 315 लीटर एवं ब्लू चिप 45 लीटर कुल 360 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमत 2,60,000 रूपये एवं वाहन 12,00,000 रूपये कुल कीमत 14,60,000 रूपये को जप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे मामले में चार आरोपीगण से अवैध शराब मय वाहन जप्त कर आरोपियो धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अधीन चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व में आरक्षक की मुखबीरी से अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वाले का पकड़ कर कार्यवाही किया गया है। जिससे अवैध नशे के कारोबार में अंकुश लगाने की श्रृंखला में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

           इनका मनोबल बढ़ाने हेतु उत्साहवर्धन के लिए इन्हें इस माह कॉप आफ द मंथ में स्थान दिया गया है ।

You may have missed