December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

राजेश नायक के इंस्टिट्यूट चुनाव में खड़े होते ही … विरोधियों के पिछवाड़े में लगी आग

हम आपको बता दें कि बिलासपुर इन्सिट्यूट का चुनाव जो 19 और 20 जनवरी होने को जा रहा है उक्त चुनाव वैसे तो हर तीन वर्ष में होना चाहिए था किन्तु पिछला चुनाव हुए तीन वर्ष से ऊपर हो गए है, इस चुनाव कि अधिसूचना 6 दिसम्बर 2022को जारी कर दी गई है‌ उक्त चुनाव बिलासपुर मण्डल के अंतर्गत जितने भी इंस्टिट्यूट आते है। उक्त सभी जगहों पर एक साथ चुनाव होने वाले है। जिसमे कि कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल और मनेन्द्रगढ़ भी शामिल है। वहीं नामांकन भरने कि प्रकिया दिनांक 20/12/2022 से 28/12/22 तक नियत की गई है तथा नाम वापसी दिनांक 04/01/2023 और चुनाव कि तारीख 19/01/23 से 20/01/23 एवं चुनाव का परिणाम 20/01/2023 है l
लेकिन सबसे बड़ी दिलचस्प बात तो यह है कि उक्त चुनाव का माहौल ऐसा बन गया है कि जैसे लोक प्रिय चुनाव में से एक है जो पुरे बिलासपुर मंडल में इन‌ दिनों बड़ा चर्चित हो रहा है कारण कि उक्त चुनाव में 09 या 11 व्यक्तियों का एक पैनल बनाकर चुनाव लड़ा जाता है ।ताकि बहुमत के आधार पर जीते हुए उक्त निर्वाचित सदस्यों में से सचिव चुना जा सके हालांकि इंसट्यूट का अध्यक्ष वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/बिलासपुर होता है l लेकिन अब उक्त चुनाव को राजेश नायक ने एक ऐसा मोड़ दे‌ दिया है कि उक्त चुनाव दिलचस्प चुनाव के रूप में देखा जा रहा है । कारण कि उक्त चुनाव में रेल्वे एस.सी./एस.टी.एम्प्लोयीज एसोसिएशन के लोकप्रिय नेता एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश नायक जी का एक स्वतंत्र पैनल “प्रज्ञा पैनल “की मैदान में धमाकेदार एंट्री जो हो रही हैl जिससे बडा हड़कंप मचा हुआ है तथा पूर्व चुनाव में केवल दो ही बड़े ट्रेड यूनियनो के पैनल बनाकर इसमें चुनाव लड़ते आये है, किन्तु इस बार श्री नायक के द्वारा उक्त चुनाव को इतना दिलचस्प बना दिया गया है जिस वजह से विरोधियों के पिछवाड़े में आग लगती जा रही है।